भोपाल

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 27 दिसंबर को ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट

Alert of hailstorm in MP मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है।

भोपालDec 25, 2024 / 09:23 pm

deepak deewan

Alert of hailstorm on 27th December due to western disturbance in MP

मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। बुधवार को एक बार फिर ठंड बढ़ गई। राजधानी भोपाल समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। प्रदेश में कई जगहों पर मावठा भी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 26 दिसंबर की रात एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 दिसंबर को प्रदेश में ओला-बारिश का अनुमान जताया गया है।
प्रदेश के कई जिलों में पिछली रात बारिश हुई। मंगलवार को भिंड, सीहोर, पन्ना, दतिया, टीकमगढ़, बड़वानी, खजुराहो, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, श्योपुर आदि जगहों पर हल्की बारिश हुई।

रंग दिखाएगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एमपी के मौसम में बदलाव हुआ है। एक लो प्रेशर एरिया यानि निम्न दाब क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है जबकि पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर को रात में सक्रिय हो रहा है। इससे एमपी सबसे ज्यादा प्रभावित होगा, राज्य में बेहद स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इसके असर से 27 दिसंबर को प्रदेश में ओले-बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Awas Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों को 1 लाख 30 हजार रुपए देने की योजना पर बड़ा अपडेट

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम…
26 दिसंबर: सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया आदि जगहों पर हल्का कोहरा छाया रहेगा।
अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच में हल्की बारिश की संभावना है।

27 दिसंबर: विदिशा, भिंड, छिंदवाड़ा, देवास, मुरैना, श्योपुर, नरसिंहपुर, सागर, पांढुर्णा, इंदौर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सीहोर में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इन जिलों में ओले गिरने और बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

बुधवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
भोपाल में पारा 22.5 डिग्री सेल्सियस
इंदौर में 24.3 डिग्री
ग्वालियर में 21.8 डिग्री
जबलपुर में पारा 27.4 डिग्री
उज्जैन में पारा 23.5 डिग्री

Hindi News / Bhopal / एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 27 दिसंबर को ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.