ये सामान बरामद
सोने की झुमकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पर्स, एटीएमकार्ड, आधारकार्ड, डेबिटकार्ड व अन्य कागजात एवं नगदी कुल करीब 70,000 रू का माल बरामद किया गया है। अभी और पूछताछ जारी है। उसमें भी कुछ और वारदातें सामने आ सकती हैं।
सोने की झुमकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पर्स, एटीएमकार्ड, आधारकार्ड, डेबिटकार्ड व अन्य कागजात एवं नगदी कुल करीब 70,000 रू का माल बरामद किया गया है। अभी और पूछताछ जारी है। उसमें भी कुछ और वारदातें सामने आ सकती हैं।
इनके साथ हुई थी घटनाएं – सतेन्द्र यादव निवासी भोपाल, ट्रेन 12779 गोवा एक्स के एसी कोच बी-1 में भोपाल से निजामुद्दीन की यात्रा के लिये चढ रहा था कि उसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसके पेंट की जेब से उसका पर्स निकालकर चोरी कर लिया गया जिसमें आधारकार्ड, पेनकार्ड, एटीएमकार्ड, नगदी 9000 रू, रखे हुये थे।
– विवेक दुबे निवासी गंजबासौदा जिला विदिशा, ट्रेन 22136 महामना एक्स के जनरल कोच में भोपाल से गंजबासौदा की यात्रा कर रहा था कि भोपाल स्टेशन से निकलते ही किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी पैंट की जेब से पर्स निकालकर चोरी कर लिया गया जिसमें ड्रायविंग लाइसेंस, बाइक रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएमकार्ड, अन्य कागजात व एक जोड सोने की झुमकी नगदी 25000रू रखे हुये थे।