भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।राजधानी भोपाल के अलावा राज्य के बड़े हिस्से में बुधवार सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं मानसून की सक्रियता से गर्मी व उमस का असर कम हुआ है।sawan-month-1615718/”>ये भी पढ़ें : भगवान शिव के रुद्रभिषेक से मिलता है मनचाहा वरदान,आपने कभी देखा है ऐसा अभिषेक?बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. पन्ना, सिंगरौली, झाबुआ, बैतूल, श्योपुर और शिवपुरी में तीन सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग ने राज्य के बड़े हिस्से में सामान्य बारिश जबकि रीवा संभाग के अलावा बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, शहडोल, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।ये भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से ऐसे करें अपना बचाव,लक्षण व कारण भी पहचानेंइन दिनों प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को भोपाल न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।ये भी पढ़ें : कहीं आपकी प्लेट में परोसे गए चावल प्लास्टिक के तो नहीं, ऐसे करें पता वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।ये भी पढ़ें : बच्चों का ऐसे रखेंगे बारिश के मौसम में ख्याल तो नहीं पडेंगे बीमारmonsoon” alt=”rainy season” align=”center” margin-left=”10″ margin-right=”10″>