केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का पहला मामला सामने आया है। कई नए मरीज भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद MP में अलर्ट जारी किया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में केंद्र की कोरोना की गाइडलाइंस लागू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: 48 घंटों में बिगड़ेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन तक होगी झमाझम बरसात
गौरतलब है कि एमपी में कोरोना वायरस के सामने आने के बाद से अभी तक करीब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अभी प्रदेश में कोरोना के केवल एक्टिव केस ही हैं।
केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का मामला आने के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: फिर बदलेगा मौसम, लगातार दो दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।