जहांगीर ने अपनी बायोग्राफी तुजुक.ए.जहांगीरी में भी चीतों का जिक्र किया – मुगल शासक अकबर की शिकारगाह में तो हजारों चीते थे। हालांकि इनकी संख्या अलग-अलग बताई जाती रही है। कोई यह संख्या 9 हजार कहता है, तो कोई कहता है कि अकबर के पास पूरे 7 हजार चीते थे। प्रशिक्षित चीतों से हिरण आदि का शिकार कराया जाता था। वर्ष 1613 में जहांगीर ने अपनी बायोग्राफी तुजुक.ए.जहांगीरी में भी चीतों का जिक्र किया है।
भारत में मध्यप्रदेश और राजस्थान से लेकर पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात के जंगलों में चीते पाए जाते थे- एशियाई चीते ईरान, मध्य एशिया में अफगानिस्तान से लेकर भारत तक पाए जाते थे। भारत में चीते मध्यप्रदेश और राजस्थान से लेकर पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश और गुजरात के जंगलों में पाए जाते थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती गई और आखिरकार ये देश से ही लुप्त हो गए.