भोपाल

सेहत के साथ मिलेगी शुद्ध हवा, घर में लगाएं ये खास पौधे

वातावरण में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए घर में ये पौधे जरूर लगाएं, शुद्ध हवा मिलेगी ही जिससे सेहत भी अच्छी रहेगी।

भोपालNov 30, 2019 / 08:44 pm

Faiz

सेहत के साथ मिलेगी शुद्ध हवा, घर में लगाएं ये खास पौधे

भोपाल/ दिन ब दिन बिगड़ते वातावरण के हालात और बिगड़ते प्रदूषण स्तर से लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी भोपाल में बिगड़ते प्रदूषण स्तर के चलते दमा, खांसी और फैफड़ों की समस्या से कई लोग ग्रस्त हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग अलग अलग डॉक्टरों को दिखाकर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन एक समय ऐसाआता है, जब हम इन दवाओं के ही गुलाम हो जाते हैं। यानी अगर हम संबंधित दवा का सेवन ना करें, तो हम दौबारा उसी समस्या से ग्रस्त हो जाते हैं। इन तमाम उपचारों को करने के बजाये अगर हम अपनी प्रकृति की परवाह करें, तो खुद इन बीमारियों से बचे रहें साथ ही आने वाली पीड़ियों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का तोहफा दें।


वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आसपास पेड़ पौधों का होना कितना जरूरी है, ये तो हम सभी जानते हैं। वातावरण से कार्बन सोखकर ऑक्सीजन की पूर्ति करने का काम पेड़ों का ही होता है। ये अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा का विकास भी करता रहता है, जो हमारे स्वास्थ के लिए बेहद लाभकारी है। अगर हम अपने घर में पौधे लगाते हैं, तो इससे सकारात्मक उर्जा तो उत्पन्न होती ही है, साथ ही ये घर की सुंदरता में भी चार चांद लगाते हैं। कुल मिलाकर कई मायनों में पौधा हो या वृक्ष हमारे लिए लाभकारी ही साबित होता है।


ये भी सत्य है कि, जिस तरह पौधे दिन में हमें ऑक्सीजन प्रदान करके वातावरण से कार्बन खींचते हैं, ठीक उसी तरह रात में ये वातावरण से ऑक्सीजन खींचकर कार्बन छोड़ते है। ऐसे में इन्हें घर में लगाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे पौधे भी प्रदान किये हैं, जो सुबह हो या रात हर समय वातावरण को ऑक्सीजन ही प्रदान करते हैं। ऐसे पौधे दिन हो या रात हमारे आसपास शुद्ध वातावरण बनाए रखने में मदद करते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- बॉलीवुड के आकाश में चमके मध्य प्रदेश के ये सितारे, दुनिया में बनाया अपना अलग मुकाम


-स्पाइडर प्लांट

ये पौधा अपनी बिखरी हुई पत्तियों से पहचाना जाता है। स्पाइडर प्लांट कैंसर का खतरा उत्पन्न करने वाले केमिकल्स से वातावरण को शुद्ध करता है। साथ ही, वातावरण की दुर्गंध को सोखकर आपके लिए नींद का आनंदमय वातावरण तैयार करता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- खूबसूरती बढ़ाने के लिए कराया गया Botox Treatment कहीं पड़ ना जाए भारी


-एलोवेरा प्लांट

health news

त्वचा संबंधी कोई भी सौंदर्य उत्पाद हो उसमें एलोवेरा का इस्तेमाल न हो ये संभव नहीं है। छोटे-मोटी खरोंच और जलन में मददगार एलोवेरा रात को ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे नींद न आने की परेशानी दूर हो जाती है। इसके रस का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- रोजाना सिर्फ 30 मिनट चला लें साइकिल, जीवनभर नहीं पड़ेगी दवा खाने की जरूरत


-लैवेंडर प्लांट

health news

लैवेंडर के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ये वातावरण के साथ-साथ आपके दिमाग को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने में मददगार होता है। इसका आयल भी काफी फायदेमंद होता है। वैज्ञानिक शौध में सामने आया है कि, लैवेंडर के पौधे को घर में रखने से छोटे बच्चे सुकून की नींद सो सकते हैं और इसकी अरोमा थेरेपी नई मां को तनाव से कोसों दूर कर देती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- इस पैटर्न में बने पासवर्ड आसानी से हो जाते हैं Hack, यहां चेक करें और तुरंत बदल दें


-जैस्मिन प्लांट

health news

बालो को सजाना हो तो चमेली की खूबसूरती का जवाब नहीं, मगर चमेली का पौधा आपके तनाव और बेचैनी को कम करके आपको बेहतरीन नींद भी देता है। साथ ही, सकारात्मक उर्जा भी देता हैं।

Hindi News / Bhopal / सेहत के साथ मिलेगी शुद्ध हवा, घर में लगाएं ये खास पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.