एयरपोर्ट के डायरेक्टर से मिली जानकारी अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑफिस और काउंटर के लिए एयरपोर्ट से जगह मांगी थी, जिसके लिए सहमति मिल गई है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी जल्द ही ऑफिस सेटअप शुरू करेगी। हालांकि, विंटर सीजन के लिए बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से एयर इंडिया को स्लॉट मिल चुका है। लेकिन इसका संचालन कब से होगा, इसकी घोषणा अबतक नहीं हुई है। उम्मीद है जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अब बच्चों को पुलिस सिखाएगी ‘गुड टच बैड टच’, बढ़ते अपराधों के लिए जागरूक होंगे मासूम