भोपाल

16 जनवरी से मिलेगी पुणे के लिए सप्ताह में सातों दिन फ्लाइट

16 जनवरी तक सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी एयर इंडिया की पुणे फ्लाइट, अब प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रद्द रहेगी एयर इंडिया की पुणे फ्लाइट

भोपालNov 12, 2019 / 10:40 am

विकास वर्मा

नागपुर के लिए आज से शुरू होनी है फ्लाइट, पर बुकिंग का विकल्प तक नहीं खुला

 

भोपाल। भले ही एयर इंडिया ने अपनी पुणे फ्लाइट सोमवार व गुरुवार को बंद कर दी हो लेकिन 12 दिसम्बर को गुरुवार के दिन इस फ्लाइट की बुकिंग का विकल्प अभी भी दिख रहा है। इस बारे में एयर इंडिया प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। हालांकि एयर इंडिया की वेबसाइट पर 16 जनवरी से दोबारा सभी सात दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दिख रहा है।

हुआ था विवाद

एयर इंडिया ने यात्रियों को बिना पूर्व सूचना दिए सोमवार को भोपाल-पुणे फ्लाइट को कैंसिल कर दिया। जिसके बाद सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचे करीब 55 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने यात्रियों को रात की फ्लाइट से वाया दिल्ली और मुम्बई फ्लाइट से पुणे के लिए भेजा। वहीं कुछ यात्रियों ने अपने टिकट मंगलवार के लिए री-शेड्यूल करवाए। एयर इंडिया प्रबंधन ने सोमवार और गुरुवार को पुणे की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है।

सूचना ई-मेल व मैसेज के जरिये दी गई

उनका कहना है कि इसकी सूचना ई-मेल व मैसेज के जरिए यात्रियों को दे दी गई है। वहीं 11 नवम्बर की फ्लाइट के बारे में प्रबंधन का कहना है कि हो सकता है कि कुछ यात्रियों को मैसेज ना मिल पाया हो, इसलिए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। बता दें, एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-481 सुबह 10.45 बजे भोपाल से रवाना होकर 12.05 बजे पुणे पहुंचती है। यह उड़ान अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही चलेगी।

Hindi News / Bhopal / 16 जनवरी से मिलेगी पुणे के लिए सप्ताह में सातों दिन फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.