scriptअब इस मोबाइल फोन के साथ नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, एयर इंडिया ने किया बैन | Air india airlines ban apple iphone model in Air travel | Patrika News
भोपाल

अब इस मोबाइल फोन के साथ नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, एयर इंडिया ने किया बैन

अब 15 इंच का Apple Mac Book Pro लेकर हवाई सफर नहीं कर सकेंगे आप, एयर इंडिया ने किया बैन।

भोपालDec 14, 2019 / 04:16 pm

Faiz

air india news

अब इस मोबाइल फोन के साथ नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, एयर इंडिया ने किया बैन

भोपाल/ Air india airlines ban apple iphone model in Air travel – अब मध्य प्रदेश समेत देशभर के किसी भी हवाई अड्डे से एप्पल डिवाइस को लेकर यात्री एयर इंडिया के विमानों में सफर नहीं कर पाएंगे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी एडवाइजरी में एयर इंडिया ने शनिवार को अपने आगामी यात्रियों से इसपर अमल करने का अनुरोध किया है। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र एयर इंडिया ने इस पब्लिक नोटिस को अपने ट्विटर हेंडल पर जारी किया है। एयर इंडिया ने अपने सभी यात्रियों से इस बात की अपील की है कि, कि वो पुरानी जनरेशन का 15 इंच का Apple Mac Book Pro यात्रा के दौरान अपने साथ लेकर ना आएं। साथ ही ये भी कहा गया है कि, सुरक्षा कारणों के तहत यात्री का सफर बाधित हो सकता है।

https://twitter.com/hashtag/FlyAI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विटर पर पब्लिक नोट जारी

आपको बता दें कि, एयर इंडिया ने अपने सभी यात्रियों को ये जानकारी अपने ट्विटर हेंडल जारी की है, जिसमें एयर इंडिया द्वारा अफेक्टेड लिथियम बैटरी के ट्रांसपोर्टेशन के बारे में DGCA द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, ‘हम अपने यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच खरीदे गए 15 इंच का एप्पल मैक बुक प्रो के साथ चेक इन न करें या हैंड बैग में न रखें।’ DGCA द्वारा 26 अगस्त को अपने से ये अपील की गई थी कि, ‘वे ओल्डर जनरेशन की 15-इंच मैकबुक प्रो यूनिट्स के साथ उड़ान न भरें, जिन्हें एप्पल ने कंपनी को वापस करने की अपील की है। एप्पल द्वारा इस खास मॉडल के फोन को सुरक्षा कारणों से वापस लिया जा रहा है। इसी लिए एयर इंडिया ने भी अपने यात्रियों को ये एडवाइज़री जारी की है, क्योंकि ये फोन सुरक्षा व्यवस्था में जोखिम पैदा कर सकता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आज से बदल गए हैं ये खास नियम, एक गलती पहुंचा सकती है भारी नुकसान


फायर सेफ्टी रिस्क के तहत Apple ने वापस मंगाए है फोन

आपको बता दें कि, इससे पहले 20 जून को, एप्पल द्वारा अपने ग्राहकों से पुरानी पीढ़ी के 15-इंच मैकबुक प्रो यूनिट्स को स्वैच्छिक रूप से वापस बुलाने की घोषणा की थी। इसका कारण ये था कि, इस फोन में बैटरी शामिल थी, जिसकी ओवरहीट होकर फटने या गर्म होने की कई शिकायतें आ रही थीं। इसपर संज्ञान लेते हुए एप्पल ने फायर सेफ्टी रिस्क के तहत इस खास फोन को वापस करने की एडवाइज़री जारी की थी। इस एडवाइज़री के बाद सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी नागरिक उड्डयन मामलों को विनियमित करने की शक्ति रखने वाले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने सभी यात्रियों को उड़ानों पर मॉडल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- Railway Jobs 2019: रेलवे में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

 

 

पहले भी जारी हो चुकी है ऐसी एडवाइज़री

ये पहला मामला नहीं है जब हवाई सफर के दौरान किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस को ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है, इससे पहले सितंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया की तीन विमान सेवा कंपनियों समेत कई हवाई सेवा कंपनियों ने सैमसंग के ‘गैलेक्सी नोट-7’ स्मार्टफोनों को हवाई सफर के दौरान इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया था। उस समय उन सेमसंग के उस खास मॉडल डिवाइस में कई जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आईं थीं, जिसके कारण खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया की तीन विमान सेवा कंपनियों ने फ्लाइट में शपर के दौरान इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- traffic rules : ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ सकता है जेब पर भारी, इन नियमों को कभी ना करें नज़रअंदाज़


एयर इंडिया से संबंधित खबरों की जानकारी यहां से लें

Hindi News / Bhopal / अब इस मोबाइल फोन के साथ नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, एयर इंडिया ने किया बैन

ट्रेंडिंग वीडियो