भोपाल

AIIMS: एमपी का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनेगा एम्स

AIIMS: बीते दो सालों में 68 फीसदी मरीजों की संख्या बढ़ी, जिसे देखते हुए लिया गया फैसला

भोपालJul 10, 2024 / 10:28 pm

Shailendra Sharma

AIIMS: मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल के एम्स को प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। जिसके बाद अचानक बिगड़ी तबीयत व हादसे के चलते गंभीर रूप से घायल मरीजों को एम्स में आसानी से बेड मिल सकेंगे। संस्थान के ट्रॉमा व इमरजेंसी यूनिट में बीते दो सालों में 68 फीसदी के करीब मरीजों का फुट फॉल बढ़ा है।
लगातार बढ़ रही मरीजों के कारण एम्स भोपाल में सभी बेड लगभग भरे रहते हैं। जिसको देखते हुए 70 नए इमरजेंसी बेड जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब इमरजेंसी मरीजों के लिए 210 बेड होंगे। इसके लिए जरूरी नए स्टाफ की ज्वाइन भी जारी है। यूनिट में आधुनिक उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं होने के बाद इसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर नाम दिया जाएगा। जिसके बाद यह देश के उन गिने चुने संस्थानों में आ जाएगा, जिनके पास इतनी बड़ी ट्रॉमा यूनिट मौजूद है। वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिट होगी।
यह भी पढ़ें

शादी में एक साथ घनघनाए मेहमानों के फोन, जयमाला से पहले भागा दूल्हा, पढ़ें पूरी खबर


रैफरल है बड़ी समस्या


अक्सर जिला अस्पतालों में इमरजेंसी यूनिट में सुविधाएं ना होने के मामले सामने आते हैं। गंभीर रूप से घायल या अन्य गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज देने की बजाए एम्स व नजदीकी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जाता है। कई बार समय तक इलाज ना मिलने से मरीजों की स्थिति और बिगड़ जाती है। इस साल एम्स व हमीदिया अस्पताल प्रबंध जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से रैफर होकर आने वाले सामान्य मरीजों की अधिक संख्या पर चिंता जताई थी।

आईसीएमआर की पहल, मरीजों को जल्द मिले इलाज


आईसीएमआर ने प्रदेश के जिला अस्पतालों में ट्रॉमा एवं इमरजेंसी सुविधाओं को सुधारेगा। इसके लिए एम्स भोपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके तहत एम्स की टीम सभी जिला अस्पतालों की इमरजेंसी यूनिट में मौजूद सुविधाओं का आंकलन करेगा। इसके लिए एम्स को डेढ़ करोड़ रुपए फंड मिला है।

Hindi News / Bhopal / AIIMS: एमपी का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनेगा एम्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.