इन 10 जिलों में बढ़ा खतरा
मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण समिति ने भोपाल, खरगोन, बुरहानपुर, धार, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रतलाम, श्योपुर और शिवपुरी सहित 10 जिलों में एड्स संक्रमित आंकड़ों में बढ़ोतरी के चलते अलर्ट जारी किया है। जबकि भोपाल, जबलपुर और खरगोन जिलों को तो RED जोन में बताया गया है। एड्स नियंत्रण अभियान के लिए 52 लाख का बजट
मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण समिति भोपाल ने प्रदेश से जुड़े एड्स संक्रमितों के आंकड़े जारी करने के साथ ही एड्स को लेकर सघन जागरूकता आयोजन का लक्ष्य रखते हुए लगभग 52 लाख का बजट जारी किया गया। अभियान के तहत जिला स्तर बैठक, ब्लॉक स्तर बैठक, स्वास्थ्य अमले और सीएमएचओ ट्रेनिंग खर्च, पोस्टर, पैंपलेट, वाल पेंटिंग, चिन्हित जिलों में ब्लॉक स्तर पर आयोजन कर एड्स से बचाव की जानकारी देने का खर्च शामिल है।