क्या है स्वयंसिद्धि बॉट
स्वयंसिद्धि बॉट एआई पर अधारित चेटबॅाट है, जो स्विफ्ट चेट एप पर उपलब्ध है।इस एप को किसी भी एक विशेष कार्य या गतिविधि के लिये तैयार किया जाता है। एप में पहले से ही पूरा जानकारी उपलब्ध रहती हैं। इस बॉट के मदद से स्टूडेंट्स घर बैठे स्कूल में पढ़ाई गई अवधारणाओं का अभ्यास कर दक्षता हासिल कर सकता है।
स्वयंसिद्धि बॉट एआई पर अधारित चेटबॅाट है, जो स्विफ्ट चेट एप पर उपलब्ध है।इस एप को किसी भी एक विशेष कार्य या गतिविधि के लिये तैयार किया जाता है। एप में पहले से ही पूरा जानकारी उपलब्ध रहती हैं। इस बॉट के मदद से स्टूडेंट्स घर बैठे स्कूल में पढ़ाई गई अवधारणाओं का अभ्यास कर दक्षता हासिल कर सकता है।
यह बॉट मध्यप्रदेश के कक्षा-1 से 12 तक के स्टूडेंट्स को वीकली एक्सरसाइजेज प्रश्न भेजता है। इस एप में वीडियो लायब्रेरी, मेथ्स प्रेक्टिस और अन्य सुविधा उपलब्ध हैं। यह बॉट बच्चों को घर बैठने की सुविधा देने के साथ उन्हें नये आयामों से भी जोड़ता है।एक्सरसाइजेज पूरा करने के बाद बच्चे को उत्तर कुंजी भी मिलती है।
स्वयंसिद्धि बॉट एआई आधारित चेटबॉट पर रजिस्टर करना बहुत आसान है। स्टूडेंट्स अपनी समग्र आई.डी. का उपयोग कर बॉट पर पंजीकरण कर सकते हैं और इस पर कार्य शुरू कर सकते हैं। इस बॉट से इंटरनेट लिंक (Swayam Siddhi Bot link-https://bit.ly.swayamsiddhi) के माध्यम से भी जुड़ सकता है।