आपको बता दें कि, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्य प्रदेश में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन राजधानी भोपाल समेत बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले में आयोजित किया जाएगा। रैली का आयोजन 20 अगस्त से शुरु होकर 26 अगस्त तक चलेगा। भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा और उसके बाद फिटनेस टेस्ट से संबंधित आयोजन होंगे।
यह भी पढ़ें- एक मंच पर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां लगेगा अद्भुत दिव्य दरबार
इन पदों पर होगी भर्ती
ये भर्तियां अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पदों पर होने जा रही है। अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का आयोजन किया गया था। जिन युवाओं ने इस परीक्षा को पास किया गया है वो अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। इस भर्ती रैली आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की संभावना है।