आपको बता दं कि, फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में पहले तो मां काली को सिगरेट पीता दिखाया था, जिसका विरोध अभी थमा भी नहीं था कि, उन्होंने अब अपने ट्वीटर हैंडल पर शिव पार्वती का रोल प्ले करने वाले कलाकारों को सिगरेट पीता दिखा कर एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Corona Alert : मध्य प्रदेश में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, चौका रहे हैं आंकड़े
गृहमंत्री बोले- ट्विटर को पत्र लिखेंगे
लीना मणिमेकलाई द्वारा किए गए ट्वीट पर मध्य प्रदेश के राजनेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ये सब जानबूझ कर किया जा रहा है। बहुत निंदनीय कृत्य है, हमारी भावनाओं को जानबूझकर आहत कर रहे हैं। हम लुकआउट सर्कुलर जारी करने वाले है। साथ ही, केंद्र सरकार और ट्वीटर को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि, इस तरीक़े की जो महिलाें हैं या विकृत मानसिकता के लोग है, वो ट्विटर को टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, ट्विटर इन्हें जल्द से जल्द हटाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करे।’
धरने पर बैठे विदायक रामेश्वर शर्मा
वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी इन विवादित पोस्टरों को लेकर मौन व्रत धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की सद्बुद्धि के लिए हवन – पूजन भी किया। साथ ही, इसका विरोध करते हुए कहा कि, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई शिव-पार्वती का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ साथ ही विधायक रामेश्वर शर्मा की अगुवाई में पोस्टरों के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन भी शुरु हो गया है।
क्या है विवाद ?
आपको बता दें कि, लीना मणिमेकलाई द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था। इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी उनके हाथ में दिखाया गया। विवाद के बाद ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा लिया था। लेकिन अब उन्होंने अपने नए ट्वीट से एक बार फिर देश में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
कौन हैं लीना मणिमेकलाई ?
लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्षिण में स्थित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं। उनके पिता कॉलेज लेक्चरार थे। वो एक किसान परिवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताबिक, प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़कियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी। जब लीना को पता चला कि, घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, तब वो चेन्नई भाग गईं। चैन्नई में रहकर ही उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने आईटी सेक्टर में नौकरी भी की। उन्होंने कई नौकरियां करने के बाद फिल्म बनाने के क्षेत्र में आने का फैसला किया।
बाढ़ के कारण नाले में बहा बाइक सवार, मच गई चीख पुकार, डरा देगा वीडियो