भोपाल

लॉकडाउन 2: केन्द्र के आदेश के बाद इन राशन दुकानों को मिली सामान बेचने की परमीशन

केन्द्र सरकार ने प्रदेशों को इलाकों के अनुसार, ढील देने का निर्णय लिया है। इसी के चलते लॉकडाउन के बीच ही कुछ क्षेत्रों में दुकाने खोलने की अनुमति दी गई।

भोपालApr 26, 2020 / 06:28 am

Faiz

लॉकडाउन 2: केन्द्र के आदेश के बाद इन राशन दुकानों को मिली सामान बेचने की परमीशन

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र, राज्य सरकारें और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एक तरफ जहां केन्द्र सरकार ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के चलते इसे 3 मई तक बढ़ा दिया है। तो वहीं राज्य सरकार ने रेड जोन वाले इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है। हालांकि, शहर शहर राशन और सब्जी सप्लाई की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन, अब भी प्रदेश में ऐसे कई इलाकें हैं, जहां रोजाना की जरूरत के सामान की लोगों के सामने समस्या खड़ी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- जहां बजती थी शहनाई अब वहां बनाए जा रहे हैं क्वारंटाइन सेंटर, बड़ी लड़ाई की तैयारी में सरकार

सरकार जारी करेगी गाइडलाइन!

इसी बीच केन्द्र सरकार ने प्रदेशों को इलाकों के अनुसार, ढील देने का निर्णय लिया है। इसी के चलते लॉकडाउन के बीच ही कुछ क्षेत्रों में दुकाने खोलने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद शनिवार से मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तय समय सारणी के अनुसार, दुकानें खोली भी गईं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। हालांकि, इलाके की दुकानें खुलने को लेकर लोगों में काफी भ्रम भी बन रहा है, जिसें लेकर खाद्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि, दुकानें खुलने को लेकर प्रदेश के कई लाकों में भ्रम की स्थिति बन रही है, जिसे दूर करने के लिए सरकार चयनित दुकानों के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर सकती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 6 साल की मासूम के साथ किया था जघन्य अपराध, दरिंदे को पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार


भ्रम में न आएं

फिलहाल, केन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में इलाके के हिसाब से एकल दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें आवासीय परिसरों में स्थित दुकानें भी शामिल की गईं हैं। इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि, इलाके में आबादी कितनी है, जिसकी पूर्ति सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखे जाने के साथ कितनी दुकानों द्वारा पूरी की जा सकेगी। हालांंकि, इसमें प्रदेश के उन इलाकों में दुकानें खोलने की परमीशन नहीं दी गई है, जो अब तक रेड जोन में हैं। यानी सूबे के इंदौर, भोपाल, देवास, खरगोन, उज्जैन, जबलपुर आदि जिलों के लिए फिलहाल इस आदेश को शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में किसी भ्रम में न आएं, यहां जरूरी सामान की व्यवस्था नगर निगम द्वारा आवंटित वाहनों के माध्यम से वार्डों में ही की जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 2 : किसी की निराशा दूर कर सकता है आपका एक फोन, बस इन बातों का रखें ध्यान



भोपाल में फिलहाल इस बात पर गौर

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के मुताबिक, जिले को 3 मई तक टोटल लॉकडाउन किया गया है, जिसमें फिलहाल तो किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। क्योंकि, खासतौर पर शहर रेड जोन में है, साथ ही ये प्रदेश का हॉटस्प़ॉट भी बना हुआ है। फिलहाल, गौर इस बात पर किया जा रहा है कि, इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की आवश्यक्ता कितनी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : मिलिए इन 5 कोरोना वॉरियर्स से जो हर मोड़ पर खड़े हैं आपके साथ


यहां पटरी पर लौटता दिखा जीवन

हालांकि, ग्वालियर में शनिवार से किराना की दुकानें एक बार फिर खोली गईं। अधिकारी ने बताया कि, इन दुकानों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है, जिसे आगे स्थितियों के अनुसार बदला जाएगा। इसके अलावा, सामान खरीदने के दौरान कई अहम प्रतिबंध लगाए गए हैं। जैसे दुकानों के सामने खड़े किसी भी व्यक्ति को मास्क लगाकर रखना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल दुकानदार को ही रखवाना होगा। हालांकि, लोगों ने इसका पालन भी किया। बता दें कि, केन्द्र से आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस संबंध में जिलाधिकारियों से वीडियों कॉन्फ्रेस के जरिए जानकारी दी थी।

Hindi News / Bhopal / लॉकडाउन 2: केन्द्र के आदेश के बाद इन राशन दुकानों को मिली सामान बेचने की परमीशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.