भोपाल

Tax Increase: 4 जून के बाद लगेगा बड़ा फटका, इतना हो जाएगा प्रॉपर्टी, पानी-सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट टैक्स

Property Tax: लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के हटते ही बढ़ाए जा सकते हैं ये टैक्स, टैक्स बढ़ोत्तरी से ढीली करनी होगी जेब..

भोपालMay 21, 2024 / 04:40 pm

Shailendra Sharma

Water Tax: 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के बाद मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में टैक्स बढ़ोत्तरी की तैयारी हो रही है। प्रॉपर्टी, पानी-सीवेज (water sewerage tax) और वेस्ट मैनेजमेंट (waste management tax) में टैक्स बढ़ाया जाएगा जिसके कारण नगरीय निकायों में रहने वाले शहरवासियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। टैक्स कितना बढ़ेगा फिलहाल ये तो साफ नहीं है लेकिन बढ़ाया जाएगा ये बात पक्की मानी जा रही है। शुरूआत इंदौर नगर निगम से हो चुकी है यहां एक पुराने निर्णय के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स में वृद्धि को लागू किया गया है।

प्रॉपर्टी, पानी-सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट टैक्स बढ़ेगा


बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी, पानी-सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट टैक्स में आचार संहिता हटते ही बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स को पिछले दो साल में कलेक्टर गाइडलाइन में हुई बढ़ोतरी के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। वहीं, पानी, सीवेज और कचरा प्रबंधन शुल्क में वृद्धि उन पर हो रहे खर्च के अनुपात में की जाएगी। तर्क दिया जा रहा है कि टैक्स बढ़ाने से होने वाली आय से क्षेत्र में विकास कार्य किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Dirty Romance: हॉस्पिटल की छत पर महिला मित्र के साथ पकड़ाया कर्मचारी, नर्स पहुंची तो दोनों कपड़े पहनकर भागे, देखें वीडियो



तो देने होंगे इतने रूपए..


बताया गया है कि अगर राज्य सरकार उपभोक्ता प्रभार की दरों को लागू करने का आदेश जारी करती है तो इससे आपकी जेब को तगड़ा झटका लग सकता है। तब पानी के बिल की जगह 589 रूपए, सीवेज सिस्टम का उपयोग करने पर 353 रूपए और सफाई के लिए 375 रूपए प्रति माह के हिसाब से देने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

शादी से पहले मंगेतर का टॉर्चर, सीसीटीवी फुटेज देखकर हर कोई रह गया दंग


Hindi News / Bhopal / Tax Increase: 4 जून के बाद लगेगा बड़ा फटका, इतना हो जाएगा प्रॉपर्टी, पानी-सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट टैक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.