जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूलों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर दिया जाएगा। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 8 मार्च को संभावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों और विकासखंडों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के संबंध में विस्तृत जानकारी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर देखी जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन के साथ स्टूडेंट को 200 रूपए का शुल्क भरना होगा। इसमें कियोस्क का शुल्क भी शामिल है। ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट उस उत्कृष्ट स्कूल का चयन भी कर सकते हैं जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट या मोबाइल एप MPSOS से डाउनलोड किए जा सकेंगे।