admission in central school: केंद्रीय विद्यालयों में पहली से नवमीं कक्षा तक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीयन 28 फरवरी सुबह 10 बजे से 21 मार्च शाम 7 बजे तक किया जा सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए इस सत्र में बच्चों की उम्र को बढ़ा दिया गया है। सत्र 2022-23 से कक्षा पहली में पंजीयन के लिए अब बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 तक छह साल पूरी होना चाहिए। हालांकि पहले यह उम्र पांच साल थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। केवीएस पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी और तीसरी सूची एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर की कक्षाओं में नामांकन की सूची 21 अप्रैल को सीटें खाली रहने पर जारी की जाएगी। दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी। राजधानी में पांच केंद्रीय विद्यालय है। मैदामिल स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है। आयु सीमा एक साल और बढ़ने से अभिभावक काफी खुश हैं। कोलार रोड निवासी धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि उनका बच्चा 6 साल का हो गया है। इसलिए वे सोच रहे थे कि किसी और स्कूल में पहली कक्षा में उसका प्रवेश कराएं। लेकिन अब आयु सीमा बढने से वे सबसे पहले सेंट्रल स्कूल में प्रयास करेंगे।
Hindi News / Bhopal / admission in central school: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 28 से होंगे शुरू