भोपाल

भाजपा नेता की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुल्डोजल- VIDEO, जेल के बाहर किया था मर्डर

Administration Bulldozer Action : शहर के पंचशील नगर इलाके में स्थित बदमाश तंजील उर्फ शूटर का घर पर शनिवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला। एक दिन पहले प्रशासन ने उसकी दुकान भी सील की थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

भोपालJun 01, 2024 / 12:44 pm

Faiz

Administration Bulldozer Action : पिछले दिनों मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल ( Bhopal Central Jail ) के बाहर हुई भाजपा नेता की हत्या ( BJP Leader Murder ) के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश तंजील अहमद ( History sheeter Tanjil Ahmed ) के खिलाफ भोपाल प्रशासन ( bhopal administration ) ने बड़ा एक्शन लेते हुए उसका अवैध मकान गिरा दिया है।
बता दें कि, शनिवार की सुबह करीब 9 बजे जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पंचशील नगर स्थित बदमाश के मकान पर पहुंची और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। यहां ये भी बता दें कि एक दिन पहले ही प्रशासन ने आरोपी की दुकान भी सील की थी।
यह भी पढ़ें- तलवार की नोंक पर की युवती से बदसलूकी, रोकने पर पिता-भाई का हाथ तोड़ा, अब मकान पर चला बुल्डोजर, Video

बदमाश के मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

आपको बता दें कि बीते 17 मई की शाम सुरेंद्र कुशवाहा नामक युवक की भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, मामले में तंजील अहमद उर्फ शूटर को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से फरार है।
यह भी पढ़ें- ये क्या! तालाब में अचानक मर गईं लाखों मछलियां, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे, देखें Video

एक दिन पहले दुकान की थी सील

मामले को लेकर एसडीएम टीटीनगर अर्चना शर्मा का कहना है कि शहर के पंचशील नगर में आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आदतन बदमाश तंजील अहमद की दुकान सील की गई है। उसकी संलिप्तता एक हत्या में भी संदिग्ध है। वो पंचशील नगर में आवासीय भूखंड पर बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक गतिविधि संचालित कर रहा था।

Hindi News / Bhopal / भाजपा नेता की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुल्डोजल- VIDEO, जेल के बाहर किया था मर्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.