scriptइंडियन आर्मी पर तंज कसने पर ऋचा चड्ढा पर हो सकती है FIR | actress richa chaddha controversy madhya pradesh home minister news | Patrika News
भोपाल

इंडियन आर्मी पर तंज कसने पर ऋचा चड्ढा पर हो सकती है FIR

actress richa chaddha controversy- मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कानून विशेषज्ञों की राय ली जा रही है…।

भोपालNov 26, 2022 / 12:05 pm

Manish Gite

richa1.png

 

भोपाल। फिल्म एक्ट्रेस ऋचा (actress Richa Chadha) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश में उनके खिलाफ एफआईआर (fir) की तैयारी चल रही है। गृहमंत्री ने विधि विशेषज्ञों से कार्रवाई के लिए राय मांगी है। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना (army) पर तंज कसा था। तभी से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र (home minister dr narottam mishra) ने कहा है कि जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है। मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने को कहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने उन्हें नसीहत दी है कि सेना और सिनेमा में फर्क करना समझो आप। रील और रीयल लाइफ में भी अंतर करना सीखिए आप।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fu7lb

क्या हुआ था

दरअसल, तीन दिन पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर बवाल मच गया था। हालांकि उन्होंने बाद में इस मामले में माफी भी मांगी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर वे अब भी ट्रोल हो रही हैं। ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (pok) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है।

इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें ऋचा चड्ढा ने लिखा था ”Galwan says hi.” जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत-चीन के बीच साल 2020 में हुई झड़प को लेकर अपमान करने के लिए आलोचना शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि हमारे गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक बनाया जा रहा है, हालांकि हंगामा बढ़ता देख बाद में ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट को डिली कर दिया था और माफी भी मांगी थी।

 

fir-1.jpg

कैसे मांगी माफी

ऋचा चड्ढा ने इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था, मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया। किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं। ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा कि मेरे नानाजी खुद फौज में रहे थे। लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी भी पेराटूपर थे। ये मेरे खून में है। यदि सेना में कोई शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। यहां तक कि यदि कोई सेना में घायल भी होता है तो भी दर्दनाक होता है। यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।

Hindi News / Bhopal / इंडियन आर्मी पर तंज कसने पर ऋचा चड्ढा पर हो सकती है FIR

ट्रेंडिंग वीडियो