‘ये बदमाश, बाघों पर पथराव करते हैं, बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है।’ यह कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) का। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजधानी भोपाल के वन विहार में बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए हैं। दरअसल रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) ने वन विहार नेशनल पार्क में टाइगर को पत्थर मारने, उसके बाड़े की जाली को हिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट (Actress Raveena Tandon) पर शेयर करते हुए उन्होंने वन विहार के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस (Actress Raveena Tandon) ने लिखा है … ये बदमाश, बाघों पर पथराव करते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। वहीं वन विहार मैनेजमेंट इस मामले में पहले से ही जांच किए जाने का दावा भी कर रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में अक्सर घूमने आती रहती हैं। इसी साल वह जून में बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आई थीं। इससे पहले पति, बेटी के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भी घूमने आई थीं। वन विहार का जो वीडियो एक्ट्रेस (Actress Raveena Tandon) ने शेयर किया है, उसमें कुछ युवक केज की जाली भी हिलाते नजर आ रहे हैं। इसी मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट (Actress Raveena Tandon) पर लिखा है ‘पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है। हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं, पत्थर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं।’
वन विभाग ने किया रीट्विट
इसके बाद वन विभाग ने एक्ट्रेस रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) के इस ट्विटर का रिप्लाई करते हुए रीट्विट किया है। दरअसल एक्ट्रेस रवीना के ट्विट पर वन विहार मैनेजमेंट भी हरकत में आया है। मैनेजमेंट (Actress Raveena Tandon) ने रवीना को रीट्विट करते हुए लिखा है कि ‘वन विहार मैनेजमेंट पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है। बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। संरक्षित जानवरों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है।’
एनिमल लवर हैं रवीना टंडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) एनीमल लवर हैं। वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर जानवरों को निहारने मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व (Actress Raveena Tandon) में पहुंच जाती हैं। इसी साल जून में एक्ट्रेस (Actress Raveena Tandon) अपनी बेटी राशा थडानी के साथ मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची थीं। यहां उन्होंने बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में 5 दिन बिताए थेे। इस दौरान रवीना ने बहुत करीब से बाघ को देखा और फोटोशूट भी किया। रवीना (Actress Raveena Tandon), राशा के साथ पास के आदिवासी गांव भी पहुंची।
जांच कमेटी बनाई, आरोपी युवक प्रतिबंधित
इसी मामले पर अब डायरेक्टर वन विहार ने कहा कि वीडियो में दिखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि वीडियो की सत्यता की पूरी तरह जाँच होगी और बाघ को परेशान करने वाले दोनों युवक वन विहार में एक साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। उन दोनों के फोटो और प्रतिबंध का आदेश भी गेट पर लगा दिया गया है। साथ ही मामले को लेकर एक कमेटी बनाई गई है जो इसकी जाँच करेगी। रेंजर ऑफिसर को इसका ज़िम्मा दिया गया है और मौक़े पर मौजूद कर्मचारियों से भी जवाब माँगा गया है। उनका कहना है कि ऐसे एक मामले को लेकर वन विहार को बदनाम करना ग़लत है और यहां हमेशा पूरी तरह सतर्क निगरानी होती है।