पढ़ें ये खास खबर- मुहिम : रेत खनन और बिक्री मनमानी पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, प्रशासन को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
कंगना ने ट्वीट कर कही ये बात
कंगना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अंग्रेजी में लिखा, जिसका अनुवाद ये है कि, ‘मध्य प्रदेश भव्य से परे है। इतना सौंदर्य, मेरे दल को नमस्ते कहिये…।’ इस केप्शन के साथ कंगना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फिल्म धाकड़ के क्रू सदस्य एमपी के किसी जंगल में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, वीडियो में ड्रोन कैमरा के जरिये आसपास के इलाके का मुआयना भी किया जा रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार का कहर : आधी रात को आपस में रेस कर रहे थे दो दोस्त, बेकाबू कार के साथ बड़ा हादसा
बदलना होगा दकियानूसी और पुराना कानून
9 जनवरी को जब कंगना भोपाल आईं थी, उस दौरान उन्होंने मीडिया बातचीत के दौरान गैंगरेप की वारदातों और आरोपियों की सजा को लेकर मीडिया के जवाब देते हुए कहा था कि, दुनिया के कुछ देशों में गैंगरेप के आरोपियों को चौराहों पर लटकाया जाता है, लेकिन हमारे देश में कई बार गुनहगारों को सजा दिलाने में काफी वक्त लग जाता है। कई पीड़िताएं तो महज इसलिए शिकायत नहीं करतीं, क्योंकि कानून की लड़ाई काफी लंबी चलती है। इसलिए जरुरी है कि हमारे देश के दकियानूसी और पुराने कानून को बदला जाए और सउदी जैसे कई देशों की तरह हमारे देश में भी गैंगरेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाए। कंगना ने ये भी कहा था कि, जब तक हमारे देश में ऐसे 4-5 उदाहरण पेश नहीं होंगे, तब तक देश में गैंगरेप की वारदातें होती रहेंगी।
व्यापक पैमाने पर हो रहा है रेत का अवैध खनन – video