भोपाल

actor jimmy shergill ने कहा, रोमांस-एक्शन और गानें हिन्दी फिल्मों का चार्म है, यही दुनिया में हमारी पहचान

भोपाल में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे एक्टर जिमी शेरगिल ने कहा: हमें फिल्मों को साउथ-नॉर्थ के टैग देना बंद कर देना चाहिए, इससे इंडियन सिनेमा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, नई पहचान बनेगी

भोपालApr 10, 2022 / 01:11 am

hitesh sharma

भोपाल। रोमांस, एक्शन और म्यूजिक यही तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का चार्म है, लोग इसे बरसों से पसंद कर रहे हैं और दुनिया में इसी से हमारी अलग पहचान भी है। मेरा मानना है कि इस चार्म को खत्म नहीं होने देना चाहिए। हमें अच्छी कहानियों पर काम तो करना चाहिए, लेकिन हॉलीवुड भी नहीं बनना है। हमें अपनी पहचान के साथ फिल्म इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर ओर मजबूती से स्थापित करना होगा। यह कहना है एक्टर जिमी शेरगिल(actor jimmy shergill) का, वे इन दिनों भोपाल की विभिन्न लोकेशन पर अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के रीमेक पर उन्होंने कहा कि साउथ-नॉर्थ के टैग देना बंद कर दें, सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कहा जाना चाहिए। इससे इंडियन सिनेमा आगे बढ़ता जाएगा।

ओटीटी पर नया कंटेंट, एक्सपेरीमेंट होना भी जरूरी
ओटीटी के कंटेंट को लेकर जिमी(jimmy shergill) ने कहा कि इस पर हर टॉपिक पर नई सीरीज तैयार हो रही है। सिनेमा में एक्सपेरीमेंट होना बहुत जरूरी है, यहां रिसर्च बेस्ड स्टोरी पर अच्छा काम हो रहा है। नए राइटर्स-कलाकारों को मौका मिल रहा है और वे अपने आप को साबित भी कर रहे हैं। यह एक शुरुआत है और धीरे-धीरे बेहतर कहानियां आएंगी।

मैं किसी एक रोल में खुद को बांधकर नहीं रखना चाहता
jimmy shergill ने कहा कि मैंने कॅरियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की कोशिश की है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जब आप एक जैसे रोल करते हैं तो उसमें ही फंसे रह जाते हैं। अलग-अलग किरदार करते रहने से किसी एक इमेज में नहीं बंधते। चाहे वो पुलिसवालों का या फिर निगेटिव टाइप का किरदार क्यों ना हो, इतने साल में सब कुछ ट्राय किया है।

एयरफोर्स ज्वाइन करना था सपना
जिमी(jimmy shergill) ने बताया कि 1980 के दौर में अधिकांश स्टूडेंट्स का सपना आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती होना होता था। मैं भी पहले एयरफोर्स में जाना चाहता था, लेकिन नम्बर कम होने से मैं सिलेक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने लगा। इस दौरान एक्टिंग के प्रति रुझान हुआ तो एमबीए छोड़कर मुंबई आ गया। योर ऑनर में जज की भूमिका को लेकर जिमी ने कहा कि मैंने इसे रोल के लिए काफी तैयारी की थी, क्योंकि इसमें एक कैरेक्टर में ही दो तरह के इंसान छिपे हैं। दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है। उम्मीद है जल्द ही तीसरा पार्ट भी आएगा।

Hindi News / Bhopal / actor jimmy shergill ने कहा, रोमांस-एक्शन और गानें हिन्दी फिल्मों का चार्म है, यही दुनिया में हमारी पहचान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.