शुक्रवार को 70 मवेशी हुए बाहर
शुक्रवार को 2 डेयरियों पर कार्रवाई की गई। नरयावलीनाका वार्ड के फूल ङ्क्षसह ठाकुर के 50 पशु पथरिया हाट में भिजवाए गए। इसी प्रकार तिरूपतिपुरम तिली वार्ड से मुन्नी पटेल के 10 पशुओं को सिहोरा बेरखेड़ी भेजा गया। गुरुवार की रात में सड़कों पर विचरण करने वाले 10 आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला में छोड़ा गया।
21 की हो चुकी रजिस्ट्री
रतौना डेयरी स्टेट में प्लाट आवंटन के बाद अब तक 21 डेयरी संचालक अपनी रजिस्ट्रियां करा चुके हैं। निगम अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में रजिस्ट्रियों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होगा क्योंकि रतौना में करीब 51 लोग शेड्स बनाने का काम शुरू कर चुके हैं। इधर प्लाट पाने के लिए 230 से ज्यादा संचालक पैसे भी जमा कर चुके हैं।