Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब सजा सुनते ही भाग निकला कटघरे में खड़ा दुष्कर्म का आरोपी

कोर्ट ने एमपी नगर पुलिस को केस दर्ज करने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Accused absconding from court

Accused absconding from court

भोपाल. जिला अदालत में दुष्कर्म के मामले में दोषसिद्ध पाए जाने पर 20 साल की सजा सुनते ही कटघरे में खड़ा दुष्कर्मी कोर्ट रूम से फरार हो गया। बताया गया कि फैसला सुनाते वक्त वह कटघरे में खड़ा था। इसी बीच जज समेत कोर्ट में मौजूद अन्य स्टॉफ से नजर बचाकर वह गायब हो गया। करीब पांच मिनट बाद कोर्ट मुंशी की नजर कटघरे पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।

अदालत की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कोर्ट ने एमपी नगर पुलिस को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कोर्ट से उसका गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। एमपी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, बाग फरहत अफजा बड़ी मस्जिद के पास निवासी 27 वर्षीय मेहबूब पिता मेहमूद अली के खिलाफ मई 2014 में 20 वर्षीय युवती ने शाहजहांनाबाद थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। तब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद उसे जमानत मिल गई। मामला न्यायालय में विचाराधीन था।

गुरुवार को दुष्कर्म के केसों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत की एडीजे कुमुदनी पटेल की अदालत में आरोपी पेश हुआ। वह कटघरे में खड़ा होकर फैसला सुन रहा था। जैसे ही कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई वह चुपके से कटघरे से बाहर निकला और गायब हो गया। घटना पौने पांच बजे के करीब की है।

चार दिन पहले भी गायब हो गया था आरोपी

कोर्ट में आरोपियों के भागने की यह कोई पहली घटना नहीं है। चार दिन पहले ही एक आरोपी सजा सुनने के बाद न्यायालय से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोर्ट के मुंशी ने दौड़ लगाकर उसे दबोचा लिया था। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए थे। इस तरह की घटनाओं से न्यायालय की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।