scriptडेंटल इम्प्लांट के दौरान हादसा : डॉक्टर के हाथ से छूटकर मरीज के फेफड़ों में पहुंचा स्क्रू, युवक की जान बचना करिश्मे से कम नहीं | accident during dental implant screw reached patient lungs | Patrika News
भोपाल

डेंटल इम्प्लांट के दौरान हादसा : डॉक्टर के हाथ से छूटकर मरीज के फेफड़ों में पहुंचा स्क्रू, युवक की जान बचना करिश्मे से कम नहीं

डॉक्टर के हाथ से स्क्रू छूटकर बुजुर्ग के मूंह के रास्ते से गले में जा अटका और जैसे ही मरीज उठकर बैठा, स्क्रू फिसलते हुए फेंफड़ों तक पहुंच गया।

भोपालAug 26, 2021 / 05:49 pm

Faiz

News

डेंटल इम्प्लांट के दौरान हादसा : डॉक्टर के हाथ से छूटकर मरीज के फेफड़ों में पहुंचा स्क्रू, युवक की जान बचना करिश्मे से कम नहीं

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी क्नीनिक में डेंटल सर्जन की लापरवाही एक बुजुर्ग की जान पर भारी पड़ गई। दरअसल, हुआ ये कि, बुजुर्ग डेंटल सर्जन के पास दांतों के इम्प्लांट के लिये पहुंचा था, लेकिन मूंह की जांच के दौरान डॉक्टर के हाथ से स्क्रू छूटकर बुजुर्ग के मूंह के रास्ते से गले में जा अटका और जैसे ही मरीज उठकर बैठा, स्क्रू फिसलते हुए फेंफड़ों तक पहुंच गया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मरीज का एक्स रे सामने आया, फिलहाल एक गंभीर सर्जरी करते हुए युवक के फेफड़ों से स्क्रू निकाल लिया गया है। चिकित्सक युवक की सफल सर्जरी और उसकी जान बच जाने को कुदरत का करिश्मा ही मान रहे हैं।


घटना भोपाल के एक निजी क्लिनिक की है, याहां बुज़ुर्ग डेंटल इम्प्लांट के लिए गए थे। इम्प्लांट के दौरान एक स्क्रू डॉक्टर के हाथ से छूटकर गले के रास्ते बाद में फेफड़े तक चला गया। बुज़ुर्ग के डेंटल इम्प्लांट में छोटे आकार के स्क्रू का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए गले के बाद स्क्रू बुज़ुर्ग के फेफड़ों में पहुंच गया। इससे मरीज़ को तेज़ खांसी उठने लगी और फेफड़ों में दर्द भी बढ़ गया। आनन फानन में बुजुर्ग को शहर के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाया। गांधी मेडिकल कॉलेज में इंटरवेंशन पल्मोनोलॉजिस्ट पराग शर्मा ने ब्रांकोस्कोपी के ज़रिए मरीज़ के फेफड़ों में फंसे स्क्रू को सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां पैदा हुआ 2 मुंह और 3 आंखों वाला ‘अनोखा’ बछड़ा, आप भी देखकर रह जाएंगे हैरान


सर्जरी करके फैफड़ों से निकाला स्क्रू

News

डॉक्टर पराग शर्मा के अनुसार, ये एक बेहद जटिल सर्जरी थी क्योंकि बुज़ुर्ग को एनैस्थिसिया देने का विपरीत असर होने का डर भी था। वहीं स्क्रू का एक छोर बेहद नुकीला था, जिसका सर्जरी के दौरान फेफड़े की नसों पर नुकसान पहुंचने का खतरा बहुत ज्यादा था। मुश्किल ये भी थी कि, स्क्रू फेफड़े के बिल्कुल निचले हिस्से में नीचे वाले हिस्से में चला गया था और इसलिए गहराई में होने के चलते उसे बेहद सावधानीपूर्वक निकाला गया। क्योंकि, एक जरा सी चूक बुजुर्ग के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती थी। अगर नुकसान थोड़ा भी ज्यादा होा, तो बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी। डॉक्टर पराग शर्मा को इस जटिल सर्जरी को करने में आधे घंटे से अधिक समय लगा।

अब मास्क नहीं लगाया तो टेंक से नहीं मिलेगा पेट्रोल- देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83pz0n

Hindi News / Bhopal / डेंटल इम्प्लांट के दौरान हादसा : डॉक्टर के हाथ से छूटकर मरीज के फेफड़ों में पहुंचा स्क्रू, युवक की जान बचना करिश्मे से कम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो