भोपाल

एक्सीडेंट में महिला की मदद करने डेडिकेटड लेन पार कर रहे युवक को लो-फ्लोर बस ने घसीटा

हादसे में घायल युवक की हालत नाजुक

भोपालNov 08, 2019 / 11:03 am

Sumeet Pandey

एक्सीडेंट में महिला की मदद करने डेडिकेटड लेन पार कर रहे युवक को लो-फ्लोर बस ने घसीटा

भोपाल. कोहेफिजा इलाके में गुरुवार शाम बीआरटीएस लेन पार कर रहे युवक को लो-फ्लोर बस ने घसीट दिया। हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर-सिर में गंभीर चोट लगी है। बताया गया कि बीआरटीएस मिक्स लेन में स्कूटी सवार महिला सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के दौरान फिसल कर गिर गई, यह देख बीआरटीएस के दूसरी तरफ खड़ा युवक महिला की मदद करने के लिए डेडिकेटेड लेन की रेलिंग फांदकर उस तरफ जाने लगा। वह लेन में तेज रफ्तार आ रही बस को देख नहीं पाया। टीआई अमरेश बोहरे ने बताया कि युवक बस के अगले हिस्से में फंसा था। चालक ने समय रहते बस पर काबू पा लिया, इससे युवक पहिया के नीचे आने से बच गया। घायल की पहचान नूर महल रोड बलाईपुरा निवासी 22 वर्षीय अल्तमश के रूप में हुई है। उसका उपचार चल रहा है। उसके सिर पर 20 टांके आए हैं। अल्तमश टेलरिंग का काम करता है।
बहन को शादी में बाइक देने के लिए दोस्त के साथ गया था शो-रूम
घटना के दौरान मौके पर मौजूद उसके दोस्त उबेर ने बताया कि अल्तमश की बहन की अगले माह शादी होनी है। दहेज में बाइक देने के लिए वह कलेक्ट्रेट के आगे बाइक शो-रूम में पहुंचा था। वह शो-रूम के बाहर खड़ा ही हुआ था कि इसी बीच बीआरटीएस के मिक्स लेन में एक एक्सीडेंट हो गया। यह देखते ही अल्तमश मदद के लिए उस तरफ जाने लगा। तभी रॉयल मार्केट की तरफ से लालघाटी की तरफ जा रही तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने उसे घसीट दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
डेडीकेटेड लेन में डिवाइडर बनाया, महज दो फिट की जगह
बीआरटीएस में जिस जगह हादसा हुआ उस जगह बीआरटीएस के डेडिकेटेड लेन को डिवाइडर बनाकर दो भागों में बांटा गया है। इससे डेडिकेटेड लेन में बस निकलने के दौरान जगह कम पड़ जाती है। हालांकि लेन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है। बावजूद लोग रेलिंग से चढ़कर इस पार से उस पार आते-जाते हैं। इससे अक्सर हादसे होते हैं। जनवरी से अब तक करीब छह हादसे हो चुके हैं।
—–

Hindi News / Bhopal / एक्सीडेंट में महिला की मदद करने डेडिकेटड लेन पार कर रहे युवक को लो-फ्लोर बस ने घसीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.