भोपाल में रहते थे सभी दोस्त
परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान सभी दोस्त भोपाल में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। रिदम गुप्ता का एमबीए होने के बाद इंदौर में नौकरी मिलने से वो चला गया था। रिदम के पिता रेहटी में कॉपी किताब की दुकान चलाते हैं। अभिराज सिंह खिड़किया जिला हरदा का रहने वाला था। वो भोपाल में रहकर बी. टेक फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ में नौकरी कर रहा था। अभिराज के पिता हरदा में कपड़े की दुकान चलाते हैं। घायल दोस्त रोहित फोटोग्राफी करता था, अभिषेक और छोटू भी पढ़ाई के साथ छोटा मोटा काम करते हैं।
परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान सभी दोस्त भोपाल में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। रिदम गुप्ता का एमबीए होने के बाद इंदौर में नौकरी मिलने से वो चला गया था। रिदम के पिता रेहटी में कॉपी किताब की दुकान चलाते हैं। अभिराज सिंह खिड़किया जिला हरदा का रहने वाला था। वो भोपाल में रहकर बी. टेक फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ में नौकरी कर रहा था। अभिराज के पिता हरदा में कपड़े की दुकान चलाते हैं। घायल दोस्त रोहित फोटोग्राफी करता था, अभिषेक और छोटू भी पढ़ाई के साथ छोटा मोटा काम करते हैं।
रोहित की हालत गंभीर,
रोहित मुकाती की हालात नाजुक बनी है। छोटू को मामूली चोट थी जिसके बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई। हादसे में घायल अभिषेक ठाकुर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। रोहित के ब्रेन की सर्जरी कर उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। अभिषेक की पसलियों में चोट आने के चलते अंदरूनी खून बहाव हो रहा है। निजी अस्पताल में सभी गंभीर घायलों को शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है।
रोहित मुकाती की हालात नाजुक बनी है। छोटू को मामूली चोट थी जिसके बाद अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई। हादसे में घायल अभिषेक ठाकुर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। रोहित के ब्रेन की सर्जरी कर उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। अभिषेक की पसलियों में चोट आने के चलते अंदरूनी खून बहाव हो रहा है। निजी अस्पताल में सभी गंभीर घायलों को शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है।
शव परिजनों को सौंप दिए हैं
एमपी नगर टीआई जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतकों का पीएम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। ये हादसा तेज रफ्तार और कंट्रोल खोने की वजह से हुआ है। दोनों मृतकों की पीएम रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। घायलों से बात करने की कोशिश की गई है लेकिन अभी पूरे बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
एमपी नगर टीआई जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतकों का पीएम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। ये हादसा तेज रफ्तार और कंट्रोल खोने की वजह से हुआ है। दोनों मृतकों की पीएम रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। घायलों से बात करने की कोशिश की गई है लेकिन अभी पूरे बयान दर्ज नहीं हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।