scriptजेल में DOVE साबुन से नहाती थी अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका, जेलर हो गया था दीवाना | Abu Salem and Monica Bedi Love Story in Bhopal Jail | Patrika News
भोपाल

जेल में DOVE साबुन से नहाती थी अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका, जेलर हो गया था दीवाना

डॉन अबू सलेम अब बॉम्बे की जेल तलोजा में अपने नए माशूका के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं

भोपालJul 12, 2016 / 12:06 pm

नितेश तिवारी

Abu Salem,Monica Bedi,Love Story,Bhopal Jail,don a

Abu Salem,Monica Bedi,Love Story,Bhopal Jail,don abu salemfake passport


भोपाल। अबू सालेम और मोनिका बेदी की प्रेम कहानी तो जग जाहिर है. लेकिन अब इस कहानी में के ट्विस्ट आ गया है. दरअसल एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक डॉन अबू सलेम अब बॉम्बे की जेल तलोजा में अपने नए माशूका के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं. गौरतलब है कि अबू सलेम का भोपाल के जेल से भी नाता रहा है. यहां सलेम ने अपनी और मोनिका की फर्जी पासपोर्ट बनवाई थी जिसके बाद दोनों को जेल जाना पड़ा था.





डॉन अबू सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी जब भोपाल जेल में बंद रही तो उनके नहाने के लिए जेल में विशेषतौर पर डव साबुन भेजा जाता था। उनकी खाविह्शों को पुराने करने के लिए जेल प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। यहां तक की जेलर भी उनका दीवाना था। 
जेल में रहने के दौरान होटल से आर्डर पर स्पेशल खाना और सौन्दर्य प्रसाधन मंगाए जाते थे। ऐसी ही कई कहानियां हैं जिससे ये पता चलता है कि भोपाल जेल में मोनिका की कितनी खातिर दारी होती थी. 

भोपाल में जवां हुआ इश्क
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और मोनिका बेदी का इश्क यहीं जवां हुआ और यहीं से दोनों सुर्खियों में भी आए। मोनिका को तो जेल से आजादी मिल गई, पर 2005-06 में वे तब सुर्खियों में आईं थी, जब भोपाल सेंट्रल जेल में रहते मोनिका के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जबकि कांग्रेस ने उस वक्त जेलर रहे पुरुषोत्तम सोमकुंवर की करतूत उजागर की तो हड़कंप मच गया था।


Monica Bedi

अश्लील एसएमएस बनवाने का लगा था आरोप
2005-06 में कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाए थे कि सोमकुंवर ने मोनिका बेदी के बाथरूम में कैमरे लगवाए हैं और वे मोनिका का अश्लील एसएमएस बनवा रहे हैं। इस आरोप को साबित करने के लिए कांग्रेस ने कुछ फोटोग्राफ भी जारी किए थे, हालांकि जब मामले की जांच हुई तो सोमकुंवर पर आरोप सिद्ध नहीं हो पाए थे।


Hindi News / Bhopal / जेल में DOVE साबुन से नहाती थी अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका, जेलर हो गया था दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो