आपको बता दें कि, मध्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना में जून में 27 लाख 50 हजार 421 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 147 करोड़ 23 लाख रूपए और अटल किसान ज्योति योजना में 9 लाख 4 हजार 352 कृषि उपभोक्ताओं को 379 करोड़ 40 लाख की सब्सिडी दी है।
यह भी पढ़ें- सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं
अटल गृह ज्योति योजना से मिला लाभ
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, अटल गृह ज्योति योजना और किसान ज्योति योजना में जून के महीने में 36 लाख 54 हजार 773 बिजली उपभोक्ताओं को फायदा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Government Job : चुनाव से पहले हजारों पदों पर होगी भर्ती, रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
योजना का पात्र कौन है ?
मध्य प्रदेश शासन द्वारा शुरु की गई अटल गृह ज्योति योजना के तहत वो घरेलू उपभोक्ता इस योजना के पात्र हैं, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है। दैनिक औसत खपत 5 यूनिट या कम होने पर ही उस महीने विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के तहत ये सब्सिडी मिलती है। पहले 100 यूनिट तक बिजली 100 रूपए में मिलती है। इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर महीने में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है।