भोपाल

दो महीने में हटाना होंगी आरा मशीनें और टिंबर कारोबार, कलेक्टर ने दिया सख्त अल्टीमेटम

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आरामशीन संचालकों और टिंबर कारोबारियों को दो माह के भीतर मौजूदा जगह खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है। एक सप्ताह में नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा।

भोपालMay 02, 2023 / 08:21 pm

Faiz

दो महीने में हटाना होंगी आरा मशीनें और टिंबर कारोबार, कलेक्टर ने दिया सख्त अल्टीमेटम

लंबे समय से अटके पड़े आरा मशीनों और टिंबर कारोबारों के मामले को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने दो माह के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है। बता दें कि, इस संबंध में आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंटों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर ऑफिस में बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए तय समयावधि में हालिया स्थान खाली करने को कहा है। यही नहीं नगर निगम आयुक्त की ओर से एक हफ्ते में इससे संबंधित नोटिस भी जारी कर दिये जाएंगे।

बता दें कि, कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के भारत टॉकीज चौराहे से पातरा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित आरा मशीनों और टिंबर कारोबार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि, 2 माह के भीतर मौजूदा स्थान खाली कर दें। उन्होने कहा कि शहर को व्यवस्थित करने और मेट्रो के लिए संबंधित जगह की आवश्यकता है। शहर को सही और सुरक्षित रखने के साथ सुविधाजनक यातायात शहर के लिय ऑक्सीजन का काम करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता समेत 3 की मौत, अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी कार


यहां सभी के लिए मिलेगी जगह

प्रतिनिधियों से उन्होने ये भी कहा कि, आप सभी जिम्मेदार नागरिक हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने व्यवसाय को आवंटित जगह पर शिफ्ट कर लें। इसके लिए व्यापारियों को दो महीने का समय दिया गया है और निर्देश दिए गए कि, आरा मशीन और टिंबर का व्यापार अगरिया छापर में फर्नीचर क्लस्टर वाले स्थान पर स्थापित करें। वहां सभी लोगों को जगह देने का प्रस्ताव दिया जा चुका है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और देरी नहीं होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- घूसखोर बाबू गिरफ्तार : किसान से 18 हजार लेते ही धराया, सरकारी बैंक में हड़कंप


मनमानी करने वाले पर होगा सख्त एक्शन

इसी के साथ कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इन सभी को एक सप्ताह में नोटिस जारी कर जगह खाली करने की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी निर्देशित समय के बाद किसी व्यक्ति द्वारा जगह खाली करने में आनाकानी की गई तो उसके खिलाफ नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आरा मशीन संचालक और टिंबर मर्चेंट की बैठक में नगर निगम आयुक्त कोलसानी और एसडीएम जमील खान भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bhopal / दो महीने में हटाना होंगी आरा मशीनें और टिंबर कारोबार, कलेक्टर ने दिया सख्त अल्टीमेटम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.