लिकं करना हो गया जरूरी
कुछ समय पहले ही सरकार ने भी आधार कार्ड को अब कई जगहों पर कंप्लसरी कर दिया है। अगर हम बात करें साल 2017 की तो इस साल आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बना है, जिसको लेकर न सिर्फ सबसे ज्यादा चर्चा हुई, बल्कि इसे 100 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं से लिंक करना भी जरूरी है। इस साल के खत्म होते-होते भी आधार एक अहम मुद्दा बना हुआ है। 2017 में आधार कार्ड जहां सबसे मजबूत दस्तावेज बनकर उभरा है। वहीं, नये साल में इसकी ताकत और बढ़ना तय है।
आधार कार्ड को सरकार ने जहां एक तरफ सैकड़ों योजनाओं के लिए जरूरी किया वहीं, इस दस्तावेज ने आम आदमी की राह आसान करने का काम भी किया। जैसे कि आधार को प्रोविडेंट फंड से लिंक करने पर सब्सक्रइबर को एक खास फायदा दिया जा रहा है। अगर आपका पीएफ खाता आधार से लिंक हो तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना पीएफ विड्रॉ कर सकते हैं।
शहर की इन जगहों से बनवा सकते हैं आधार कार्ड
अगर आप भोपाल शहर में रहते हैं तो आप एमपी नगर स्थित आयुषी एमपी ऑनलाइन में जाकर अपने आधार कार्ड का लिए एप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो बैरसिया रोड में स्थित आधार कार्ड सेंटर में जाकर भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। कई जगह एेसे सेंटर बने हुए हैं जहां पर आप आसानी से आधार कार्ड के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे-बैठे आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। Aadhar Card Registration की सुविधा मुफ्त है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन केवल अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आपको अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर तय तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र तक जाना ही होगा। आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप यह जरूर जांच लें कि आपके किसी नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सेवा उपलब्ध है या नहीं। यह जानकारी पाने के लिए आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर लोकेट एनरोलमेंट नंबर पर क्लिक करें। अगर आपके नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर यह सुविधा है तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
अनिवार्यता होगी तय
नये साल में आधार को सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य करने के केंद्र के फैसले को लेकर भी तस्वीर साफ होगी। सुप्रीम कोर्ट जनवरी में उन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें आधार की अनिवार्यता को चुनौती दी गई है। तो तैयार रहिये नये साल में आधार को नई योजनाओं से लिंक करने के लिए।