भोपाल

Aadhaar Card : मार्च में रुक सकते हैं आपके सारे काम ! तुरंत अपने आधार कार्ड को M-आधार से कर लें लिंक

Aadhaar Card : महाराणा प्रताप नगर स्थित आधार सेवा केन्द्र पर आये लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वे कार्ड पर लिखी जन्म तारीख सही करवाने आए हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको एमआधार की जानकारी है तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस तरह और भी लोगों से बातचीत करने पर मालूम चला कि वे आधार कार्ड पर छोटे- छोटे करेक्शन करवाने के लिए लाइन में लगे हुए है लेकिन उन्हें एम आधार की जानकारी नहीं है।

भोपालFeb 28, 2024 / 09:09 am

Astha Awasthi

Aadhaar Card

आधार सेंटर की तरफ से एक अधिकारी ने बताया कि करीब 10 फीसदी लोगों को ही एमआधार की जानकारी है। यूआइडीएआइ ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि लोग चाहें तो ई- केवायसी भी एम आधार पर करा सकते हैं। जो लोग अपना आधार अपडेट नहीं करा रहे, उन्हें मार्च के बाद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

यदि आपका आधार कार्ड बने हुए 10 साल हो गए है तो आपको सेंटर पर जाकर अपने डाक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा। ऑनलाइन पर शुल्क नहीं है लेकिन आधार सेंटर पर करवाने पर 50 रुपए फीस देना होगा। इस संबंध में सीए राजेश जैन कहते हैं कि आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक तो जरूरी है साथ ही यदि एमआधार डाउनलोड किया है तो अपने मोबाइल से भी पता (एड्रेस) का करेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए अथॉरिटी के पास जाने की जरूरत नहीं है।

बार-बार दिखाना पड़ता है आधार कार्ड

आधार कार्ड को कई सेवाओं के लिए अनिवार्य किया गया है। आधार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कई सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, यूएएन आदि के साथ भी लिंक करना जरूरी है। इसलिए यूआइडीएआइ ने इसके समाधान के लिए एक डिजिटल पार्टनर एमआधार लॉन्च किया है। इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है। एमआधार से आधार कार्डधारक अपना प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं और जब चाहे और जहां चाहे उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ये भी जानिए

भोपाल में कुल आधार कार्ड- 29 लाख 47 हजार 805
4 से 9 साल तक के- 1 लाख 25 हजार 545
5 से 17.9 वर्ष तक- 6 लाख 57 हजार 83
18 वर्ष से ऊपर के- 21 लाख 64 हजार 437
कुल आधार- 120.12 प्रतिशत

Hindi News / Bhopal / Aadhaar Card : मार्च में रुक सकते हैं आपके सारे काम ! तुरंत अपने आधार कार्ड को M-आधार से कर लें लिंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.