भोपाल

दो राज्यों के बीच 3589 करोड़ में बनेगा चौड़ा हाईवे, 4 लेन रोड का शुरु हो गया निर्माण

two states highway for 3589 crores केंद्र सरकार ने परियोजना के लिए 3,589.4 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

भोपालNov 17, 2024 / 09:11 pm

deepak deewan

two states highway for 3589 crores

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को यूपी के कानपुर से जोड़नेवाले कॉरिडोर को केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही रोड निर्माण की कवायद तेज हो गई है। भोपाल कानपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने परियोजना के लिए 3,589.4 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। कॉरिडोर भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर, सागर जिले से होते हुए छतरपुर जिले के सतई घाट तक जाएगा। सतई घाट से यूपी के कैमाहा और फिर कानपुर तक बनाया जाएगा। छतरपुर से होकर गुजरने वाला सागर – कबरई हाइवे भी भोपाल- कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। पांच फेज में बन रहे इस हाइवे का पहले चरण का निर्माण शुरु हो चुका है।
भोपाल कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत पहले एमपी में रोड बनाई जाएगी। कुल 526 किमी लंबे कॉरिडोर की एमपी में लंबाई 360 किमी हाेगी। एमपी में यह परियोजना 4 चरणों में पूरी की जाएगी। एमपी के छतरपुर के सतई घाट से यूपी के कैमाहा तक रोड बनेगी जहां से करीब 165 किमी दूर कानपुर को कनेक्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में फिर से फिक्स होगा कर्मचारियों का वेतन, सरकार ने जारी किए आदेश

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी 2023 में इस इकॉनामिक कॉरिडोर की घोषणा की थी।
भोपाल कानपुर के बीच नई परियोजना का सबसे ज्यादा फायदा वहां होगा जहां अभी 2 लेन रोड है। कॉरिडोर में ये सड़कें भी चौड़ी होकर 4 लेन हो जाएंगी। भोपाल कानपुर 4 लेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी तो ज्यादा नहीं घटेगी पर सड़क चौड़ी और सपाट बन जाने से यात्रा में करीब 2 घंटे का समय बच सकेगा। अभी इसमें 12 घंटे लगते हैं।
भोपाल से कानपुर की वर्तमान में दूरी करीब 550 किमी है। एनएचआई अधिकारियों के मुताबिक, नए कॉरिडोर में यह दूरी करीब 526 किमी रहेगी। इस कॉरिडोर को 2026 तक तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Hindi News / Bhopal / दो राज्यों के बीच 3589 करोड़ में बनेगा चौड़ा हाईवे, 4 लेन रोड का शुरु हो गया निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.