scriptShocking Viral Video of A Leopard : तेंदुए का ये वीडियो देख हर कोई समझा फ्रेंडली लेपर्ड, एक्सपर्ट का यह खुलासा कर देगा हैरान WATCH VIDEO | A shocking video of villagers harassment a leopard in Madhya Pradesh Dewas has gone viral now veterinary doctors find a virus in his body | Patrika News
भोपाल

Shocking Viral Video of A Leopard : तेंदुए का ये वीडियो देख हर कोई समझा फ्रेंडली लेपर्ड, एक्सपर्ट का यह खुलासा कर देगा हैरान WATCH VIDEO

Shocking Viral Video of A Leopard : यही नहीं कई ग्रामीण तो उसे परेशान करते भी नजर आए। यह स्थिति तो यही दर्शाती है कि वह इन लोगों के साथ फ्रेंडली होगा? लेकिन आपको बता दें कि वास्वत में जैसा आप समझ रहे हैं वैसा नहीं है। पूरा माजरा जानने के लिए इस खबर को ध्यान से पढ़ें…

भोपालSep 12, 2023 / 12:29 pm

Sanjana Kumar

shocking_video_viral_of_a_leopard__of_dewas_madhya_pradesh.jpg

Shocking Viral Video of A Leopard : मप्र के देवास जिले में लोग तेंदुए के साथ ऐसा बिहेवियर करते दिखे जैसे वह पालतू यानी उनका पेट एनिमल हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। और जाहिर सी बात है लोगों की भीड़ में तेंदुए का शांत रहना, उसे छेडऩे पर भी उसका उग्र न होना, यहां तक कि लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं। यही नहीं कई ग्रामीण तो उसे परेशान करते भी नजर आए। यह स्थिति तो यही दर्शाती है कि वह इन लोगों के साथ फ्रेंडली होगा? लेकिन आपको बता दें कि वास्वत में जैसा आप समझ रहे हैं वैसा नहीं है। पूरा माजरा जानने के लिए इस खबर को ध्यान से पढ़ें…

दरअसल देवास में ग्रामीण एक तेंदुए के साथ पेट एनिमल की तरह व्यवहार करते दिख रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में जो खुलासा हुआ है वो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, ये तेंदुआ अपनी याददाश्त खो बैठा है। और इसका कारण बना है कुत्ते में पाया जाने वाला वायरस। जी हां। इस तेंदुए के ब्लड टेस्ट में कुत्ते में पाए जाने वाले वायरस का संक्रमण मिला है। इस वायरस ने इस तेंदुए के नर्व सिस्टम को इस कदर प्रभावित कर दिया है कि यह अपनी सुध-बुध खो बैठा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अपनी तरह का बेहद ही दुर्लभ मामला है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o0irl

आपको बताते चलें कि देवास का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और तेंदुए को कब्जे में ले लिया। यहां से तेंदुए को इंदौर के जू में भेज दिया गया। इसके बाद जबलपुर के नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की टीम तेंदुए की जांच के लिए इंदौर पहुंची थी। जहां जांच के बाद ये खुलासा किया गया है।

Hindi News/ Bhopal / Shocking Viral Video of A Leopard : तेंदुए का ये वीडियो देख हर कोई समझा फ्रेंडली लेपर्ड, एक्सपर्ट का यह खुलासा कर देगा हैरान WATCH VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो