दरअसल देवास में ग्रामीण एक तेंदुए के साथ पेट एनिमल की तरह व्यवहार करते दिख रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में जो खुलासा हुआ है वो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, ये तेंदुआ अपनी याददाश्त खो बैठा है। और इसका कारण बना है कुत्ते में पाया जाने वाला वायरस। जी हां। इस तेंदुए के ब्लड टेस्ट में कुत्ते में पाए जाने वाले वायरस का संक्रमण मिला है। इस वायरस ने इस तेंदुए के नर्व सिस्टम को इस कदर प्रभावित कर दिया है कि यह अपनी सुध-बुध खो बैठा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अपनी तरह का बेहद ही दुर्लभ मामला है।
आपको बताते चलें कि देवास का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और तेंदुए को कब्जे में ले लिया। यहां से तेंदुए को इंदौर के जू में भेज दिया गया। इसके बाद जबलपुर के नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की टीम तेंदुए की जांच के लिए इंदौर पहुंची थी। जहां जांच के बाद ये खुलासा किया गया है।