तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ी थी। कार में सांप दिखा तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी डर गए। तुरंत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक दहशत पसरी रही।
यह भी पढ़ें: मंगल दोष-विवाह दोष दूर कराने विख्यात हो रहा एमपी का यह स्थान, उमड़ रहे भक्त- हो रही धनवर्षा यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे
कार नंबर MP02-ZA0939 में बोनट में सांप घुस गया था। पार्किंग के नजदीक खड़ी कार में सांप घुसने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने आकर उसपर काबू पाया। इस बीच रघुराज एमआर लंच के लिए दूसरी कार से गए।