भोपाल। शुक्रवार देर रात एक अज्ञात युवक गांधी मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में घुस गया। जैसे ही लड़के के हॉस्टल में युवक दिखा तो वहां हड़कम्प मच गया। छात्राओं ने तुरंत डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थोड़ी देर में ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन तब तक युवक वहां से भाग चुका था। MUST READ :WELCOME 2017: सपनों को मिले उम्मीदों के पंख, हर क्षेत्र में भरेंगे तरक्की के रंग कोहेफिजा पुलिस के अनुसार जीएमसी के गल्र्स हॉस्टल में युवक के घुसने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आसपास तलाशी भी ली, लेकिन कोई नजर नहीं आया। घटना की सूचना पर डॉक्टर्स भी आ गए थे। MUST READ :WELCOME 2017 :अब सहती नहीं, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराती हैं बेटियां कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी ने बताया कि हमीदिया अस्पताल और जीएमसी में सर्चिंग करवा ली है। कोई युवक नजर नहीं मिला है। ऐसा अनुमान है कि अस्पताल में भर्ती कोई मरीज का रिश्तेदार गलती से हॉस्टल में घुस गया होगा। MUST READ :नये साल में बेहतर होंगी मेडिकल सुविधाएं, अब हर साल पांच हजार डॉक्टर MUST READ :मां से बिछड़े बाघ शावकों को..नया जीवन देने की कला में मध्यप्रदेश आगे MUST READ :नए साल से इस तरह करें बचत और निवेश की प्लानिंग MUST READ :नए साल की सौगातों से फिर झूमेगा रियल एस्टेट