भोपाल

एमपी को बड़ी सौगात, आरकेएमपी से दिसंबर में शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, रैक अलॉट

Sleeper Vande Bharat Express will start from RKMP in December आरकेएमपी से शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपालOct 22, 2024 / 08:21 pm

deepak deewan

Sleeper Vande Bharat Express will start from RKMP in December

रेलवे ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। राजधानी भोपाल के आरकेएमपी रेलवे स्टेशन से दिसंबर में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होगी। इसका रैक भी आवंटित हो गया है जोकि जल्द ही भोपाल आ जाएगा। आरकेएमपी RKMP स्टेशन से स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र तक जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 ही दिन चलाई जाएगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से पाटलिपुत्र (पटना) तक चलनेवाली यह वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी।
भोपाल से चलने वाली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस संबंध में ताजा अपडेट सामने आया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आरकेएमपी-पाटलिपुत्र स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चालू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : एमपी सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया लेकिन एरियर पर वित्त विभाग का अड़ंगा, कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट

भोपाल के डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया ने बताया कि आरकेएमपी-पाटलिपुत्र वंदे भारत सप्ताह में दो दिन चलेगी जिसके लिए फिलहाल एक रेक आवंटित हुआ है। स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का रेक करीब 20 कोच का होगा। नई वंदेभारत एक्सप्रेस का यह रेक नवंबर माह के अंत तक भोपाल आ जाएगा।
आरकेएमपी-पाटलिपुत्र स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल की ट्रेन होगी। बताया जा रहा है कि आरकेएमपी से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन संभवत: शाम 5 बजे के आसपास रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11 बजे के आसपास पाटलिपुत्र पहुंच जाएगी। इस प्रकार स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस आरकेएमपी स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन तक की 1005 किमी की दूरी करीब 18 घंटों में तय करेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार आरकेएमपी से पटना से पहले पड़नेवाले पाटलिपुत्र तक पहुंचने में किसी अन्य ट्रेन की अपेक्षा स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस जल्दी पहुंचेगी। अन्य ट्रेनों की तुलना में स्लीपर वंदेभारत डेढ से दो घंटे कम समय लेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी को बड़ी सौगात, आरकेएमपी से दिसंबर में शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, रैक अलॉट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.