एमपी ऑनलाइन के सर्वर में खामियों का फायदा उठाकर 30 लाख की ठगी करने के मामले में राज्य साइबर सेल ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। एसपी रियाज इकबाल के मुताबिक, संदीप राजावत ने बताया था कि 26 मार्च को एमपी ऑनलाइन के इंटरनल वॉलेट से 1.91 लाख निकाले गए। 11 दिसंबर को हुई दूसरी शिकायत में बताया कि ठग ने कियोस्क का वॉलेट रिचार्ज कर 26.79 लाख की ठगी की। साइबर सेल ने मामले में ग्वालियर के अभिषेक नरवरिया (26), शत्रुघन शर्मा (38) और आरती राजपूत (30) को गिरफ्तार किया। पता चला कि अभिषेक साइबर एक्सपर्ट है। आरोपियों ने सतना-ग्वालियर जिले के 11 कियोस्क संचालकों का वॉलेट रिचार्ज किया और उनसे पैसे लिए।
यह भी पढ़ें- धरे रह गए कलेक्टर के आदेश, व्यवस्था की खुली पोल, बारिश में भीगी हजारों क्विंटल धान
इन जिलों में फॉरेंसिक लैब शुरू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, खरगोन, जबलपुर, बालाघाट, सागर, शहडोल, मुरैना, होशंगाबाद, रीवा और इंदौर में फॉरेंसिक लैब शुरू की गई है।
सनी लियोनी के ठुमकों से मचा सियासी बवाल- देखें Video