script84 एमएम रॉकेट लॉन्चर 700 मीटर दूर के बंकर को पलक झपकते ही कर देता है ध्वस्त | 84 mm Rocket Launcher destroys a 700-bunker bunker as soon as blink | Patrika News
भोपाल

84 एमएम रॉकेट लॉन्चर 700 मीटर दूर के बंकर को पलक झपकते ही कर देता है ध्वस्त

शौर्य स्मारक में आयोजित लोकतंत्र का लोकोत्सव में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन, मिलिट्री बैंड ने दी परफॉर्मेंस

भोपालJan 26, 2019 / 10:22 am

hitesh sharma

news

84 एमएम रॉकेट लॉन्चर 700 मीटर दूर के बंकर को पलक झपकते ही कर देता है ध्वस्त

भोपाल। सेकंड वल्र्ड वॉर के बाद भारतीय सेना के आयुध बेड़े में शामिल किया गया दस किलोग्राम वजन का 84 एमएम रॉकेट लॉन्चर 700 मीटर दूर स्थित बंकर को कुछ ही सेकंड में ध्वस्त कर सकता है। 21 सौ मीटर दूर तक की रोशनी करने के लिए भी इसका उपयोग होता है। यह 1971 में स्वीडन से खरीदा गया था, इसका इस्तेमाल एन्टी-टेरेरिस्ट ऑपरेशंस के दौरान किया जाता है। यह सब देखने को मिला शौर्य स्मारक में आयोजित लोकतंत्र का लोकोत्सव में। जहां गुरुवार को सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही मिलिट्री बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

news
लोकतंत्र का लोकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मिलिट्री बैंड ने परफॉर्मेंस दी। बैंड में पाइप, ब्राज, और जैज की शानदार धुनें सुनने का मौका मिला। प्रस्तुति में 50 कलाकारों ने गायन-वादन के जरिए अपनी अमिट छाप छोड़ी। शुरुआत ब्रास बैंड के मंगल गान से हुई। इसके बाद पाइप बैंड ने हंडेड पाइप पर धुनें सुनाई। प्रस्तुति की श्रृंखला आगे बढ़ाते हुए ब्राज बैंड ने सलाम टू द सॉल्जर… की प्रस्तुति दी। इसके बाद ब्राज बैंड ने जहां डाल डाल पर सोने की चिडियां…,
भारत हमको जान से प्यार है… की चार मिनट की प्रस्तुति दी। इसके बाद जय हो जय हो…, ऐ मेरे वतन के लोगों… की शानदार प्रस्तुति दी गई। अगली कड़ी में जैज बैंड ने वंदे मातरम…’ गाना को सुनाया। इसी क्रम में मेरा रंग दे बसंती चोला…, सुनो गौर से दुनिया वालों… को सुनाकर मुक्ताकाश मंच पर देशभक्ति का माहौल बना दिया। मेरे देश की धरती… गाने से साथ परफॉर्मेंस का समापन हुआ।

news
18 सौ मीटर तक वार करती है 20 एमएम राइफल
प्रदर्शनी में एंटी मटेरियल राइफल 20 एमएम और 14.5 एमएम को प्रदर्शित किया गया। हथियारों के बारे में जानकारी दे रहे सेना के राकेश कुमार ने बताया कि इस राइफल का वजन 31 से 35 किलो तक है, इससे 13 सौ से 18 सौ मीटर रेंज तक हमला किया जा सकता है। इस मौके पर 5.6 एमएम इंसास राइफल, 5.56 एमएम इंसास लाइट मशीनगन, 9 एमएम पिस्टल भी आमजन के लिए प्रदर्शित किए गए।

Hindi News / Bhopal / 84 एमएम रॉकेट लॉन्चर 700 मीटर दूर के बंकर को पलक झपकते ही कर देता है ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो