भोपाल रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसके चलते यहां पार्किंग काफी सीमित कर दी गई है। पार्किंग की जगह कम होने की वजह से यहां पहले से आधी संख्या में वाहन खड़े किए जा सकते हैं इसलिए ठेकेदार को पहले जैसी कमाई नहीं हो रही है। इसका शॉर्टकट निकालते हुए ठेकेदार ने आने वाले वाहनों से दोगुनी दर पर वसूली करना शुरू कर दिया है।
बाहरी लोग भी चला रहे हैं पार्किंग
भोपाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का फायदा यहां रहने वाले बाहरी लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर मौजूद वक्फ बोर्ड की जमीन पर बाहरी लोग अवैध तरीके से पार्किंग का संचालन कर रहे हैं। यहां यात्रियों से अपने हिसाब से वसूली की जा रही है।
आरके सिंह, मैनेजर, वित्त का कहना है कि पार्किंग का निर्माण चल रहा है, यदि तय दरों से ज्यादा वसूली हो रही है तो इस पर कार्रवाई होगी।