राज्य प्रशासनिक सेवा के 873 पद हैं। सीधी भर्ती के 436 व पदोन्नति से 437 पद भरे जाते हैं। अप्रेल 2024 को जारी पदक्रम सूची के अनुसार राज्य में 479 अधिकारी सेवाएं दे रहे थे जो कुल स्वीकृत पदों की तुलना में 394 कम है। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं में से वरिष्ठता प्राप्त अफसरों को आइएएस अवार्ड होना है।
इनके नाम भेजे
पंकज शर्मा, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद्र नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, आशीष पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी, सपना एम लोवंशी आदि।