मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा कर सकती है। यानी डीए में हुई 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी मार्च से सैलरी में आने लगेगी। साथ ही 2 महीने का एरियर भी कर्मचारियों मिलेगा। चूंकि 34 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी-22 से बन रहा है, इसलिए जनवरी और फरवरी का एरियर भी मार्च की सैलरी में मिलेगा।
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे के 31 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 28 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था। यह बढ़ौत्तरी जुलाई 2021 से ही प्रभावी मानी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार यदि होली से पहले महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला कर देती है तो कर्मचारियों के बेसिक पे के 34 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता पुहंच जाएगा। इस फैसले से देशभर के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशन्स को लाभ मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश में करीब एक लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें
Dearness Allowance: महंगाई भत्ता देने में केंद्र सरकार आगे, राज्य सरकार पिछड़ी
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है तो 34 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद कर्मचारियों का प्रतिमाह डीए 19,346 रुपए होगा, जो अभी 31 प्रतिशत के हिसाब से 17,639 रुपए है। यानी 1,707 रुपए प्रतिमाह और सालाना 20,484 रुपए की बढ़ोतरी होगी। साथ ही दो माह का एरियर भी मिलेगा। ऐसे में खाते में 38,692 रुपए भी जुड़ जाएंगे।
न्यूनतम सैलरी पर कितना बढ़ेगा एरियर
18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपए महंगाई भत्ता होता है। 31 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 5,580 रुपए मिल रहे हैं। यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपए बढ़ जाएंगे और वार्षिक 6,480 रुपए का इजाफा हो जाएगा। इन्हें भी दो माह का एरियर मिलने से इन्हें 1080 रुपए अलग से मिल जाएंगे।
मध्यप्रदेश में कम है महंगाई भत्ता
मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता दिया जाता है, वो केंद्रीय कर्मचारियों से काफी कम है। पिछले साल केंद्रीय कर्मचारियों के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी 21 अक्टूबर को शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद दिसंबर में साढ़े चार लाख पेंशनर्स के लिए 5 फीसदी महंगाई राहत बढ़ने की घोषणा की थी। इस प्रकार 17 फीसदी महंगाई राहत दी जा रही है।