इसके लिए श्रद्धालु ऑनलाइन संकल्प लेते हैं और निश्चित राशि देकर अपने नाम से ज्योत जलाते हैं। शहर के 5 मंदिरों में 700 से अधिक ज्योत 9 दिनों के लिए जलाई जा रही है। 9 दिन की ज्योत के लिए करीब ढाई हजार लीटर से अधिक तेल व घी की जरूरत होती है। ज्योत जलाने के लिए दान भेजनेवालों में यूएसए, दुबई, कनाडा के भी श्रद्धालु शामिल है। इसी प्रकार मुंबई, पुणे सहित अन्य शहरों के श्रद्धालु भी शहर के मंदिरों में ज्योत जलाते हैं। मंदिरों में ज्योत के लिए अलग कमरे में व्यवस्था रहती है। शहर के कई प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाई जाने वाली अखंड ज्योत की व्यवस्था अलग कमरे में की गई है।
महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में 180 फीट के शिखर के पास 251 अखंड ज्योत
महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में 251 अखंड ज्योत जलाई गई है। जिसे मंदिर के 180 फीट के शिखर के पास बने कमरे जलाया है। इसमें मंदिर से जुड़े दुबईए कनाडा के भक्तों ने भी अपने नाम और गोत्र के आधार पर ज्योत जलाई है। बेहरीन के बंटी भागचंदानी और कनाडा के गौरव भट्ट ने अखंड ज्योत जलाई है।
सिद्धेश्वरी मंदिर में 150 से अधिक ज्योत-नेहरू नगर स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर समिति के अजय शर्मा ने बताया कि यहां घी की 82 और तेल की 86 ज्योत जलाई जा रही है।
अशोक विहार दुर्गाधाम में 201 अखंड ज्योत
अशोक विहार स्थित दुर्गाधाम मंदिर में 201 श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत जलाई है। मंदिर समिति के अनिल ठाकुर ने बताया कि इसमें घी और तेल की अलग.अलग ज्योत जलाई गई है।
कहां कितनी अखंड ज्योत
महालक्ष्मी मंदिर – 251
दुर्गाधाम मंदिर – 174
सिद्धिेश्वरी मंदिर – 168
माता मंदिर – 121
वैष्णोधाम मंदिर – 23
महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में 251 अखंड ज्योत जलाई गई है। जिसे मंदिर के 180 फीट के शिखर के पास बने कमरे जलाया है। इसमें मंदिर से जुड़े दुबईए कनाडा के भक्तों ने भी अपने नाम और गोत्र के आधार पर ज्योत जलाई है। बेहरीन के बंटी भागचंदानी और कनाडा के गौरव भट्ट ने अखंड ज्योत जलाई है।
सिद्धेश्वरी मंदिर में 150 से अधिक ज्योत-नेहरू नगर स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर समिति के अजय शर्मा ने बताया कि यहां घी की 82 और तेल की 86 ज्योत जलाई जा रही है।
अशोक विहार दुर्गाधाम में 201 अखंड ज्योत
अशोक विहार स्थित दुर्गाधाम मंदिर में 201 श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत जलाई है। मंदिर समिति के अनिल ठाकुर ने बताया कि इसमें घी और तेल की अलग.अलग ज्योत जलाई गई है।
कहां कितनी अखंड ज्योत
महालक्ष्मी मंदिर – 251
दुर्गाधाम मंदिर – 174
सिद्धिेश्वरी मंदिर – 168
माता मंदिर – 121
वैष्णोधाम मंदिर – 23