भोपाल

मंदिरों में जल रही 7 सौ ज्योत, यूएसए- दुबई- कनाडा में रहनेवाले माता के भक्त भेज रहे पैसा

देश विदेश के कई शहरों से मनोकामना के लिए मंदिरों को भेजते हैं दान राशि, ऑनलाइन श्रद्धा- पांच मंदिरों में जल रही ढाई हजार लीटर तेल और घी की ज्योत

भोपालMar 26, 2023 / 09:15 am

deepak deewan

पांच मंदिरों में जल रही ढाई हजार लीटर तेल और घी की ज्योत

भोपाल. देश प्रदेश की तरह राजधानी भोपाल में भी नवरात्र में माता दुर्गा की आराधना चल रही है। नवरात्र में दुर्गा पूजा में ज्योत जलाने का विशेष महत्व है। शहर के कई मंदिरों में माता रानी की कृपा और मनोकामना पूर्ति के लिए कई श्रद्धालु नवरात्र में 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाते हैं। इन भक्तों देश के साथ ही कई विदेशी भक्त भी शामिल हैं। हाल ये है कि शहर के 5 प्रमुख मंदिरों में ही ऐसे देशी विदेशी भक्तों के नाम से 7 सौ से ज्यादा ज्योत जलाई जा रहीं हैं।
इसके लिए श्रद्धालु ऑनलाइन संकल्प लेते हैं और निश्चित राशि देकर अपने नाम से ज्योत जलाते हैं। शहर के 5 मंदिरों में 700 से अधिक ज्योत 9 दिनों के लिए जलाई जा रही है। 9 दिन की ज्योत के लिए करीब ढाई हजार लीटर से अधिक तेल व घी की जरूरत होती है। ज्योत जलाने के लिए दान भेजनेवालों में यूएसए, दुबई, कनाडा के भी श्रद्धालु शामिल है। इसी प्रकार मुंबई, पुणे सहित अन्य शहरों के श्रद्धालु भी शहर के मंदिरों में ज्योत जलाते हैं। मंदिरों में ज्योत के लिए अलग कमरे में व्यवस्था रहती है। शहर के कई प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाई जाने वाली अखंड ज्योत की व्यवस्था अलग कमरे में की गई है।
महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में 180 फीट के शिखर के पास 251 अखंड ज्योत
महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में 251 अखंड ज्योत जलाई गई है। जिसे मंदिर के 180 फीट के शिखर के पास बने कमरे जलाया है। इसमें मंदिर से जुड़े दुबईए कनाडा के भक्तों ने भी अपने नाम और गोत्र के आधार पर ज्योत जलाई है। बेहरीन के बंटी भागचंदानी और कनाडा के गौरव भट्ट ने अखंड ज्योत जलाई है।
सिद्धेश्वरी मंदिर में 150 से अधिक ज्योत-नेहरू नगर स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर समिति के अजय शर्मा ने बताया कि यहां घी की 82 और तेल की 86 ज्योत जलाई जा रही है।
अशोक विहार दुर्गाधाम में 201 अखंड ज्योत
अशोक विहार स्थित दुर्गाधाम मंदिर में 201 श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत जलाई है। मंदिर समिति के अनिल ठाकुर ने बताया कि इसमें घी और तेल की अलग.अलग ज्योत जलाई गई है।

कहां कितनी अखंड ज्योत
महालक्ष्मी मंदिर – 251
दुर्गाधाम मंदिर – 174
सिद्धिेश्वरी मंदिर – 168
माता मंदिर – 121
वैष्णोधाम मंदिर – 23

Hindi News / Bhopal / मंदिरों में जल रही 7 सौ ज्योत, यूएसए- दुबई- कनाडा में रहनेवाले माता के भक्त भेज रहे पैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.