इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, एलएलटीटी-बनारस एक्सप्रेस, एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस, भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है। वेरावल जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस बीना से होते हुए जबलपुर स्टेशन जाएगी।
इन ट्रेनों को किया आंशिक निरस्त
रानी कमलापति-आधारताल इंटर सिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जाएगी। आधारताल रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी।
8 इंच बारिश दर्ज
नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबलपुर में हिरन नदी के तेज बहाव में एक पिकअप बह गई। सिवनी के केवलारी ब्लॉक में वैन गंगा नदी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।