scriptबड़ी खुशखबरी : 7 मई को घोषित हुआ अवकाश, प्रशासन ने जारी किया आदेश | 7 may holiday declared for election 2024 | Patrika News
भोपाल

बड़ी खुशखबरी : 7 मई को घोषित हुआ अवकाश, प्रशासन ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है….

भोपालMay 01, 2024 / 03:25 pm

Astha Awasthi

Holiday
Holiday : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 7 मई को प्रदेश के अलग- अलग क्षेत्रों में छुट्टी रहेगी। बत दें कि इन क्षेत्रों में मतदान होंगे। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके लिए मतदान दिवस पर सामान्य अवकाश रहेगा। बैंक समेत अन्य संस्थानों में भी अवकाश रहेगा। इसके लिए निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यहां रहेगी छुट्टी

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।

8 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ जिले में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।
बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान एमपी के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम जिले में अवकाश घोषित किया गया था।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खुशखबरी : 7 मई को घोषित हुआ अवकाश, प्रशासन ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो