भोपाल

चुनावी साल में 7 IAS अफसरों के तबादले, यहां मिली नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

भोपालFeb 13, 2023 / 04:04 pm

Faiz

चुनावी साल में 7 IAS अफसरों के तबादले, यहां मिली नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश के लिए साल 2023 चुनावी साल है। ऐसे में सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


आपको बता दें कि, राज्य सरकार ने खनिज विभाग से राकेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया है। साल 2009 बैच के आईएएस अफसर राकेश कुमार श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है। साल 2013 बैच की आईएएस सोनिया मीणा को आदिम जाति कल्याण विभाग में संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, साल 2016 बैच के स्वप्निल जी वानखेड़े को जबलपुर के नगर निगम आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में रावण की एंट्री : विधानसभा चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी, चंद्रशेखर बोले- आदिवासी CM बनाएंगे


इन्हें भी मिले नए प्रभार

इसके अलावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंहपुर जिला पंचायत सौरभ संजय सोनवणे को रीवा जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, अंजू पवन भदोरिया को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, राजीव रंजन मीना को खनिज विभाग के एमडी बनाए जाने के साथ साथ डीजीएम के डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : शादी में जा रहे भाई – बहन को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत

 

यह भी पढ़ें- सांसद प्रतिनिधि ने बंदूल लहराते हुए की फायरिंग, गाना चला- ‘बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी’

 

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल

Hindi News / Bhopal / चुनावी साल में 7 IAS अफसरों के तबादले, यहां मिली नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.