16 जनवरी को प्रदेशभर में कोरोना के नए 6380 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें इंदौर में 1852, भोपाल में 1175, ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196, उज्जैन में 153, विदिशा में 117, सीहोर में 102, रतलाम में 101 बाकी अन्य जिलों में 100 के अंदर मामले सामने आए हैं। बता दें कि, मौजूदा समय में भोपाल जिले में 5623 और इंदौर जिले में 8940 एक्टिव मरीज हैं। वहीं प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी के आसपास है, वहीं, अन्य 41 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है।
यह भी पढ़ें- हो जाएं सतर्क : इम्यूनिटी बूस्टर का मनमाना इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रहा ये गंभीर बीमारी
सीएम शिवराज का बयान
वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर सरकार और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जानकारी देते हुए बताया कि, सूबे में 15 जनवरी तक 10 करोड़ 72 लाख डोज लग चुके हैं। पहला डोज 5 करोड़ 32 लाख लोगों को लग चुका है, जो लक्षित आबादी का 97 फीसदी है, वहीं दूसरा डोज 5 करोड़ 8 लाख लोगों को लगा, जो 92 फीसदी है। सीएम ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि, ये संतोष की बात है कि, जितने भी संक्रमित अभी अस्पतालों में भर्ती हो रहे, उनमें अधिकतर लोग गंभीर नहीं हैं, उन्हें बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है। यही टीकाकरण का बड़ा लाभ है कि, उसके लगने से बड़े स्तर पर संक्रमित होने से बचा जा सकता है और हो भी जाते हैं तो गंभीर अवस्था तक पहुंचने से बचा जा सकता है।
नशे के खिलाफ दीवार बनकर खड़ा सेना अधिकारी – देखें Video