Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra. ओंकारेश्वर से 4 फीट का विशेष शिवलिंग अयोध्या पहुंच गया है। यह पवित्र शिवलिंग रामजन्म भूमि परिसर में स्थापित किया जा रहा है। जल्द ही इस शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 600 किलो वजन का एक ही चट्टान से तैयार हुआ यह शिवलिंग विशेष रथ में ले जाया गया है।
ओंकारेश्वर से एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर विशेष रथ में यह शिवलिंग अयोध्या के रामलला मंदिर परिसर में पहुंच गया है। इसे ओंकारेश्वर से अयोध्या तक पहुंचने में 5 दिन का समय लगा। ओंकारेश्वर से गया यह नर्मदेश्वर शिवलिंग राम मंदिर परिसर में उन 6 मंदिरों में से एक होगा जो रामलला के चारों परकोटे पर बनाए जाएंगे। इनमें से एक शिव मंदिर होगा जिसमें नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना होगी। जैसे ही यह शिवलिंग अयोध्या पहुंचा, वहां मौजूद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित कई श्रद्धालुओं ने दूध और जल चढ़ाकर महादेव की आरती उतारी। इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिंग समर्पित करने वाले महंत अवधूत नर्मदानंद बापजी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि नर्मदा नदी का हर कंकड़ शंकर है। नर्मदा नदी में प्रकट हुआ यह शिवलिंग अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजमान हो रहा है।
सीएम बोले- अब प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अयोध्या पहुंचे शिवलिंग का वीडियो शेयर किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर लिखा है कि मध्यप्रदेश में स्थित पवित्र ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग विशेष रथ द्वारा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या जी पहुंच गया है, जिससे मन अति प्रसन्न है। अब इंतजार उस क्षण का है, जब इस पवित्र शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भगवान श्री रामलला के मंदिर परिसर के शिव मंदिर में होगी। ।। हर हर महादेव ।।
एक नजर
वजनः 600 किलो
ऊंचाईः 4 फीट (48 इंच)
निर्माणः तीन माह में