
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी जा रही है. प्रदेश के पुलिस अधिकारी—कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के सीयूजी सिम (CUG Sim) के टैरिफ प्लान (Tariff Plan) में बदलाव किया गया है। इसके तहत पुलिस कर्मियों के सीयूजी सिम में इंटरनेट के डाटा (Internet Data) को दोगुना किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक ISD कॉल के समय सीमा को अनलिमिटेड किया गया है। हालांकि इसके साथ ही एसएमएस (SMS) की सुविधा को आधा कर दिया गया है।
प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ, 1 मार्च से शुरू होगी सुविधा- इसके साथ ही सीयूजी नंबर पुलिसकर्मियों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पूर्ववत ही रखी गई है। साथ ही लोकल कॉल अनलिमिटेड (Local Call Unlimited) किए गए हैं। यह सुविधा मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मियों को 1 मार्च से उपलब्ध कराई जाएगी।
नई व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मियों के लिए लागू होने वाली स्कीम में बदलाव किया गया है. इसमें पुलिसकर्मियों को प्रत्येक माह मिलने वाले 30 GB डाटा को बढ़ाकर दोगुना किया गया है यानि इसे 60 GB प्रतिमाह किया गया है। इसके साथ ही SMS को 100 SMS किया गया है। जबकि CUG नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है. STD कॉल की समय सीमा को 50000 सेकंड से बढ़ाकर अनलिमिटेड किया गया है।
प्रदेश के पुलिसकर्मियों सहित अधिकारी कर्मचारियों को सीयूजी सिम के इस टेली प्लान का लाभ - सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 79 हजार से अधिक सीयूजी सिम शामिल है। वहीं SMS की संख्या को घटाने के बाद अब जिला पुलिस इकाई द्वारा संचार मुख्यालय को पत्र लिखा गया। जिसमें इसके तहत सीमा को लेकर चर्चा की गई है। प्रदेश के पुलिसकर्मियों सहित अधिकारी कर्मचारियों को सीयूजी सिम के इस टेली प्लान का लाभ मिलेगा।
Published on:
10 Feb 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
